उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में बुजुर्ग महिला की जमीन हड़पने का मामला, दो प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - हरिद्वार क्राइन न्यूज

हरिद्वार में बुजुर्ग महिला की जमीन हड़पने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग महिला ने आरोपी प्रॉपर्टी डीलरों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है. मामले में कनखल थाना पुलिस ने दो प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
हरिद्वार में बुजुर्ग महिला की जमीन हड़पने का मामला

By

Published : Mar 25, 2023, 6:59 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में जैसे-जैसे जमीनों के रेट आसमान छू रहे हैं, वैसे-वैसे संपत्तियों से जुड़े विवाद भी सामने आ रहे हैं. कनखल थाना पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला की तहरीर पर दो प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमे दर्ज किए हैं.

कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेनू गोयल पत्नी राम प्रकाश निवासी मोहल्ला होली चौक कनखल ने पुलिस को ​शिकायत देकर बताया कि उनकी जगजीतपुर मातृसदन के पास भूमि है. इस जमीन को प्रॉपर्टी डीलर अपूर्व वालिया ने 27500 वर्ग फुट भूमि और उपदेश चौधरी ने 22000 वर्ग फुट भूमि दान पत्र एवं 5500 वर्ग फुट भूमि विक्रय पत्र के माध्यम से दिखाकर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर दिए. आरोप है कि फर्जी कागजों के आधार पर जमीन को आगे बेच दिया गया.

पढे़ं-स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह को CAU ने किया सस्पेंड, वायरल ऑडियो के आधार पर हुई कार्रवाई

आरोप है कि जमीन हड़प लेने के बाद जब महिला और उसके पति ने अपनी जमीन वापस मांगी तो दोनों ने गाली-गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी. इतना ही नहीं दोनों को गायब करा देने की भी धमकी भी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है. थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया आरोपी अपूर्व वालिया निवासी जगजीतपुर और उपदेश चौधरी निवासी मिश्रा गार्डन कनखल के ​खिलाफ संबं​धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पढे़ं-क्या अमृतपाल की करीबी महिला को दिल्ली ले गई NIA? जानिए उत्तराखंड पुलिस का जवाब

शिकायतकर्ता महिला के पति पर आरोप है कि उसने जान बूझकर शत्रु संपत्ति होने के बावजूद उसे अपूर्व और उपदेश को बेच दिया. उन्होंने बताया शत्रु संपत्ति बेची नहीं जा सकती है. शत्रु संपत्ति का दाखिल खारिज भी नहीं हो सकता है. अब पुलिस इस एंगल से भी आरोपों की जांच कर मामले की सच्चाई का पता लगाने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details