लक्सर: कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव की किसान सेवा सहकारी समिति में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. लक्सर किसान सेवा सहकारी समिति के प्रबंध निदेशक की तहरीर पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने दो कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि कुछ दिन पहले एक ग्रामीण द्वारा विभागीय उच्चाधिकारियों को मोहम्मदपुर बुजुर्ग किसान सेवा सहकारी समिति में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी.
लक्सर: किसान सेवा सहकारी समिति में धोखाधड़ी, दो पर मुकदमा दर्ज - Case filed against two employees
लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव की किसान सेवा सहकारी समिति में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. कोतवाली पुलिस ने दो कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
![लक्सर: किसान सेवा सहकारी समिति में धोखाधड़ी, दो पर मुकदमा दर्ज Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16842011-thumbnail-3x2-kokdkdd.jpg)
इसके साथ ही उनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर बीच शिकायत दर्ज कराई गई. ग्रामीण की शिकायत पर जब विभागीय जांच हुई तो जांच में कर्मचारी अमृता और अनुज कुमार के खिलाफ समिति दस्तावेजों में कोर्ट रचना करने, गलत दस्तावेज तैयार करने और बिना धन प्राप्ति के रसीद काटे जाने का खुलासा हुआ है.
पढ़ें: विकासनगर: शक्ति नहर में गिरी हरियाणा के युवकों की कार, एक को बचाया गया, दूसरे की तलाश जारी
विभागीय जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर लक्सर समिति के प्रबंध निदेशक नीरज कुमार सैनी ने इस मामले में लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की. वहीं, लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.