उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रक बुक कराने के नाम पर ट्रांसपोर्ट कंपनी ने की लाखों की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज - ट्रांसपोर्ट कंपनी ने की लाखों की धोखाधड़ी

हरिद्वार में धोखाधड़ी के मामले (Haridwar fraud case) भी लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज (case filed against haridwar transporters) कर लिया. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 8, 2022, 8:48 AM IST

हरिद्वार:धर्मनगरीहरिद्वार में धोखाधड़ी के मामले (Haridwar fraud case) भी लगातार सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में सामान की खेप भेजने के लिए ट्रक बुक कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर रकम ऐंठने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज (case filed against haridwar transporters) कर लिया. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस (Haridwar Jwalapur Kotwali) से मिली जानकारी के अनुसार सुरेश तनवार ने शिकायत देकर बताया कि एपीएमएल का शाखा कार्यालय न्यू ट्रांसपोर्ट नगर, सराय रोड ज्वालापुर में है. सामान भेजने के लिए वह अक्सर स्थानीय ट्रांसपोर्टरों से ट्रक किराये पर लेते हैं. महाराष्ट्र सामान भेजने के लिए चार ट्रकों की जरूरत थी, जिसके लिए शिफा लॉजिस्टिक्स के मालिक ओमप्रकाश, ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक राजेंद्र गोयल से संपर्क किया गया. आरोप है कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रक से सामान भेजने की बुकिंग कराई गई. जिसमें 1.20 लाख प्रति ट्रक किराये के हिसाब से 4.48 लाख तय हुए.
पढ़ें-धोखाधड़ी मामला, निर्मल अखाड़े के चार संतों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

इसके बाद 4.40 लाख एपीएमएल कंपनी के खाते से ट्रांसपोर्टर अनुज ‌मिश्रा के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए. ट्रक पहुंचने के बाद सामान उनमें लाद दिया गया. लेकिन चालकों ने भुगतान न मिलने की बात कहते हुए सामान ले जाने से मना कर दिया. आरोप है कि बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी कर रकम ठग ली गई. इसकी शिकायत जब ट्रांसपोर्ट संचालकों से की गई तो उन्होंने भी फोन उठाने बंद कर दिए. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि ओमप्रकाश, राजेंद्र गोयल, अनुज मिश्रा सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details