उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन युवकों ने फाड़े महिला के कपड़े, पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया मुकदमा - हरिद्वार लक्सर ताजा समाचार टुडे

लक्सर में महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Laksar Kotwali
लक्सर कोतवाली

By

Published : Dec 8, 2021, 5:36 PM IST

लक्सर:हरिद्वार जिले के लक्सर में महिला ने तीन युवकों पर उसके कपड़े फाड़कर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पीड़िता के मुताबिक ये वाक्या बीती 12 सितंबर की शाम का है. पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वे गांव में परचून की दुकान से सामान लेकर घर जा रही थी. तभी बीच रास्ते में उसे गांव के तीन युवकों ने रोक लिया.

पढ़ें-लक्सर में बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, फिर लूटे लाखों के जेवरात और नगदी

पीड़िता का आरोप है कि तीनों ने उसके साथ अश्लील हरकत और उसके कपड़े भी फाड़ दिए. पीड़िता के मुताबिक जब उसने शोर मचाया तो वे तीनों उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत लक्सर कोतवाली में की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं है. इसके बाद पीड़िता ने खुद ही सरकारी हॉस्पिटल में अपना मेडिकल कराया और हरिद्वार एसएसपी को डाक के जरिए एक शिकायत भेजी.

इसके बाद भी जब पुलिस ने पीड़िता की शिकायत का संज्ञान नहीं लिया और मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो वो कोर्ट की शरण में गई. तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीड़िता ने कोर्ट ने प्रार्थन पत्र दिया. इसके बाद कोर्ट ने आदेश पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर नरेश, दीपक और नरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details