उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पाइप लाइन घोटाला: 3 अधिकारियों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज, मरे हुए लोगों ने ली मजदूरी - लक्सर लेटेस्ट न्यूज

लक्सर पाइप लाइन घोटाले में तीनों आरोपित अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. तीनों घोटालेबाज अधिकारियों के खिलाफ हरिद्वार की लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है. इस घोटाले को अंजाम देने के लिए अधिकारियों ने ऐसे लोगों को मजदूर दिखाया है, जिनकी कई साल पहले ही मौत हो चुकी है और उनके नाम से भुगतान भी कराया.

scam
scam

By

Published : Dec 1, 2022, 7:25 AM IST

लक्सर: पाइप लाइन घोटाले में आरोपी अधिकारियों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. लक्सर खंड विकास कार्यालय में तैनात उप कार्यक्रम अधिकारी ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. लक्सर कोतवाली पुलिस ने तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र कुमार, सहायक खंड विकास में तैनात सहायक रोजगार लाखन सिंह और कनिष्ठ अभियंता संतोष धारीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, लक्सर के मुड़ाखेड़ा खुर्द गांव में पिछले दिनों मनरेगा के तहत पाइप लाइन डालने का कार्य किया गया था. गांव के ही कुछ लोगों ने इस काम में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रशासन को शिकायत की थी. शिकायत का संज्ञान लेते हुए लक्सर एसडीएम ने विभागीय जांच कराई थी. जांच में सामने आया कि गांव में पाइप लाइन डालने काम करे बिना अधिकारियों ने लाखों रुपए की धनराशि पास करा ली.
पढ़ें-साइबर क्रिमिनल ने छत्तीसगढ़ में बैठकर उत्तराखंड में कर डाली ₹12 लाख की ठगी, जानें कैसे रचा प्लॉन

इसके साथ ही जांच में एक और चौकाने वाला खुलासा हुआ था. अधिकारियों ने दो ऐसे लोगों के नाम भुगतान कर दिया, जिनकी कई साल पहले मौत हो चुकी थी. खानपुर विधायक उमेश कुमार ने इसका संज्ञान लेते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर अब लक्सर खंड विकास कार्यालय में तैनात उप कार्यक्रम अधिकारी ने तत्कालीन तीनों अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में तीन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लक्सर कोतवाली में तैनात एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details