हरिद्वार: कनखल स्थित सती घाट पर चल रही अवैध पार्किंग को बंद कराते हुए लगाए गए नगर निगम के मालिकाना हक के बोर्ड को तीन दिन में ही अज्ञात लोगों द्वारा उखाड़कर फेंक दिया गया. नगर आयुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बजरंग दल नेता ने बनाई थी अवैध पार्किंग: आपको बता दें कि कनखल सती घाट के पास नगर निगम की बेशकीमती भूमि खाली पड़ी हुई है. सती घाट पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अपने प्रिय जनों की अस्थियां विसर्जित करने आते हैं. इस भूखंड पर ही अपने वाहन खड़े करते हैं. इसी को देखते हुए बजरंग दल के नेता ने इस पर अवैध कब्जा कर अवैध रूप से पार्किंग शुरू कर दी थी. अवैध पार्किंग को तीन दिन पहले ही पुलिस ने न केवल खाली कराया था, बल्कि वहां पर अपना मालिकाना हक का बोर्ड भी लगा दिया था.
नगर निगम ने हटाई थी बजरंग दल के नेता की अवैध पार्किंग: नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के निर्देश पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई थी. निगम द्वारा लगाए गए बोर्ड पर लिखा था कि यदि कोई पार्किंग शुल्क वसूलता है तो उसकी सूचना तुरंत नगर निगम को दी जाए. जबकि कंट्रोल रूम नम्बर भी लिखा गया था. अवैध पार्किंग बंद होने से बौखलाये पूर्व मंत्री के चेले एक संगठन के नेताओं ने पहले तो बोर्ड को कपड़े से ढकने की कोशिश की. लेकिन नगर निगम की सक्रियता के चलते जब इसमें सफल नहीं हुए तो शुक्रवार को बोर्ड को ही उखाड़ कर फेंक दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बजरंग दल संयोजक की अवैध पार्किंग हटाई गई, नगर निगम ने लगाया चेतावनी बोर्ड
नगर निगम का बोर्ड हटाने वालों पर मुकदमा दर्ज: इसकी जानकारी जब नगर निगम के अधिकारियों को मिली तो उन्होंने मौके का निरीक्षण किया. शुक्रवार की देर शाम नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के निर्देश पर मानचित्रकार दिनेश कांडपाल की ओर से इस मामले में कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों को चिन्हित कर रहे हैं. इस बार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से नहीं बच पाएंगे. जल्दी उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.