लक्सर: दहेज की मांग पूरी ना होने व बेटी को जन्म देने से नाराज शौहर ने बीवी को तीन तलाक (laksar triple talaq case) दे दिया था. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. जिसके बाद पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर शौहर सरफराज, ससुर युसुफ, सास हनीफा, ननद गुलिस्ता व एक अन्य रिश्तेदार नूरहसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case filed in triple talaq) कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
विवाहिता का आरोप है कि निकाह के बाद से ही शौहर और ससुराल के लोग कम दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करते चले आ रहे थे. इस दौरान गर्भवती होने की वजह से वह सब कुछ सहती रही. उसने एक बेटी को जन्म दिया. जिससे उसके ससुराली और अधिक नाराज हो गए. बेटी को जन्म देने को लेकर उसके साथ मारपीट की गई और उसके शौहर द्वारा तीन बार तलाक बोलकर बेटी के साथ उसे घर से निकाल दिया गया.