उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में बेटी हुई तो फोन पर पत्नी को दिया था तीन तलाक, अब दर्ज हुआ मुकदमा - laksar latest news

दहेज की मांग पूरी ना होने व बेटी को जन्म देने से नाराज शौहर ने बीवी को तीन तलाक (laksar triple talaq case) दे दिया था. विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

laksar
लक्सर पुलिस कोतवाली

By

Published : Jun 8, 2022, 12:13 PM IST

लक्सर: दहेज की मांग पूरी ना होने व बेटी को जन्म देने से नाराज शौहर ने बीवी को तीन तलाक (laksar triple talaq case) दे दिया था. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. जिसके बाद पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर शौहर सरफराज, ससुर युसुफ, सास हनीफा, ननद गुलिस्ता व एक अन्य रिश्तेदार नूरहसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case filed in triple talaq) कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

विवाहिता का आरोप है कि निकाह के बाद से ही शौहर और ससुराल के लोग कम दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करते चले आ रहे थे. इस दौरान गर्भवती होने की वजह से वह सब कुछ सहती रही. उसने एक बेटी को जन्म दिया. जिससे उसके ससुराली और अधिक नाराज हो गए. बेटी को जन्म देने को लेकर उसके साथ मारपीट की गई और उसके शौहर द्वारा तीन बार तलाक बोलकर बेटी के साथ उसे घर से निकाल दिया गया.

पढ़ें-लक्सर में रमजान के पाक महीने में शौहर ने किया 'पाप', बेटी होने पर बीवी को दिया तीन तलाक

किसी तरह वह अपने मायके पहुंची और परिजनों को जानकारी दी. तलाक देने की बात सुनकर परिजन सन्न रह गए. उन्होंने उसके शौहर से फोन पर बात की. इस पर शौहर ने फोन पर भी तलाक देने की बात कुबूल करते हुए संबंध विच्छेद करने की बात कही. जिसके बाद महिला ने पुलिस में ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी. पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर शौहर सरफराज, ससुर युसुफ, सास हनीफा, ननद गुलिस्ता व एक अन्य रिश्तेदार नूरहसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details