ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज - नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म

हरिद्वार में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी कलयुगी शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब इस मामले की विस्तार से जांच कर रही है. जल्द ही इस मामले में आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी भी की जाएगी.

Etv Bharat
नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 7:57 PM IST

हरिद्वार: शिक्षक और छात्र के पवित्र रिश्ते के शर्मसार करने वाली घटना हरिद्वार (Minor girl student raped in Haridwar) से सामने आई है. यहां एक कलयुगी शिक्षक ने छात्र शिक्षक के संबंधों को तार-तार कर दिया. इंटरमीडिएट में पढ़ने वाली छात्रा का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने वाले पन्ना लाल भल्ला इंटर कॉलेज (Panna Lal Bhalla Inter College) के इस कलयुगी शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज (Police filed a case against the teacher) कर लिया है.

बता दें कि इस मामले में कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इससे पहले नगर आयुक्त एवं स्कूल प्रबंधक ने शिक्षक को ‌ढाई महीने की जांच के बाद निलंबित कर दिया था. बीते 22 अगस्त को इंटर में पढ़ने वाली एक छात्रा ने शिक्षक सुनील कुमार पर छात्रा के मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गौनियाल को साक्ष्य सहित शिकायत दर्ज कराई थी. प्रधानाचार्य ने शिक्षक से स्पष्टीकरण लेने के साथ ही स्कूल प्रबंधक एवं नगर आयुक्त को अवगत कराया था.

पढे़ं-CM धामी की बैठक छोड़ आग-बबूला होकर बाहर निकले कांग्रेस MLA सुमित हृदयेश, पुलिस से भी उलझे

वहीं, इस मामले में नगर आयुक्त ने जांच कमेटी गठित की थी. कमेटी की रिपोर्ट के बाद बुधवार को आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया, जबकि शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए थे. भल्ला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गौनियाल की शिकायत पर वाणिज्य के प्रवक्ता सुनील कुमार के खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म सही कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्दी इस मामले में आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details