उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की मेयर गौरव गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 25 लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप - रुड़की मेयर गौरव गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

25 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में रुड़की मेयर गौरव गोयल के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि सुबोध गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

police case filed against Roorkee mayor gaurav goyal
गौरव गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Jan 23, 2022, 9:44 PM IST

रुड़की:मेयर गौरव गोयल के खिलाफ 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सुबोध गुप्ता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

सुबोध गुप्ता ने दी तहरीर में बताया है कि 30 वर्षों में भूमि की लीज समाप्त होनी थी. जिसके बाद उन्होंने पुनः नवीनीकरण के लिए नगर निगम में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन उसके बाद कोई बोर्ड बैठक ही निगम द्वारा आयोजित नहीं की गई. बाद में जो बैठक आयोजित की गई, उसमें उनका प्रस्ताव नहीं रखा गया. वहीं, बोर्ड बैठक कराए जाने की मांग को लेकर उन्होंने हाईकोर्ट तक दौड़ लगाई. हाईकोर्ट के आदेश के बाद बैठक का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें:रुड़की मेयर पर लगा 25 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप, कार्रवाई की मांग

25 लाख रिश्वत की मांग:सुबोध गुप्ता के अनुसार मामला बोर्ड बैठक में रखने के लिए वह मेयर गौरव गोयल से मिले थे. आरोप है कि मेयर ने इसके बदले 25 लाख रुपए की मांग की. इसके बाद मेयर गौरव गोयल ने कहा कि 25 नहीं तो 20 लाख ही दे देना. सुबोध गुप्ता के अनुसार यह बात सुनने के बाद वह वापस चले आए. उसके बाद दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से उनके पास फोन आया और पैसे की मांग की गई. पैसे नहीं देने पर धमकी दी गई कि उन्हें करोड़ों की संपत्ति से हाथ धोना पड़ेगा.

फोन पर धमकी देने का आरोप:सुबोध गुप्ता के अनुसार 8 जनवरी को आयोजित बोर्ड बैठक में लीज नवीनीकरण का प्रस्ताव इसलिए स्थगित कर दिया गया, ताकि प्रार्थी पर दबाव बनाकर लाखों रुपए वसूले जा सकें. सुबोध गुप्ता ने तहरीर में बताया कि इस बात की पुष्टि उस वायरल ऑडियो से भी होती है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. सुबोध गुप्ता ने मामले में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

इस मामले में कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि उनको एक तहरीर मिली है. मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उधर, मेयर गौरव गोयल का कहना है कि उन्हें इस प्रकार की तहरीर की कोई जानकारी नहीं है. अगर उनके खिलाफ तहरीर दी गई है तो मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details