उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर नगर पालिका के चेयरमैन अंबरीश गर्ग पर मुकदमा दर्ज, सभासद विकास खटाना ने लगाए गंभीर आरोप - लक्सर लेटेस्ट न्यूज

लक्सर नगर पालिका के चेयरमैन अंबरीश गर्ग और सभासद विकास खटाना ने एक दूसरे के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों की बीच बीते दो अक्टूबर को नगर पालिका में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.

Laksar
Laksar

By

Published : Oct 17, 2022, 9:51 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले में लक्सर नगर पालिका के चेयरमैन अंबरीश गर्ग और सभासद विकास खटाना के बीच उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में अब सभासद विकास खटाना ने चेयरमैन अंबरीश गर्ग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि बीती दो अक्टूबर को लक्सर नगर पालिका कार्यालय में चेयरमैन अंबरीश गर्ग और सभासद विकास खटाना के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद चेयरमैन अंबरीश गर्ग ने सभासद विकास खटाना पर जबरन काम कराने, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था.
पढ़ें-आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर युवक, नशे की लत ने बनाया चोर

अब सभासद विकास खटाना की तहरीर पर भी चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक विकास खटाना ने आरोप लगाया है कि दो अक्टूबर वो अपने वॉर्ड की समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका गए थे, लेकिन चेयरमैन ने उनका काम करने से इनकार कर दिया. इतना ही चेयरमैन ने उनके साथ गाली गलौच करने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी.

वहीं, लक्सर कोतवाली पुलिस ने सभासद की तहरीर के आधार पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. लक्सर के सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details