उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: जेसीबी ने दो युवकों को कुचला, एक की मौत, परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा - Haridwar road accident

हरिद्वार में बीते रविवार एक जेसीबी ने दो युवकों को कुचल दिया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में मृतक के परिजनों ने आज मुकदमा दर्ज कराया है.

Haridwar accident
जेसीबी ने दो युवकों को कुचला

By

Published : Apr 6, 2022, 6:31 PM IST

हरिद्वार: श्यामपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक जेसीबी ने दो युवकों को कुचल दिया था. जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले में आज मृतक के परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

बता दें कि हरिद्वार नजीबाबाद हाइवे पर काफी समय से सड़क निर्माण का काम चल रहा है. बीते सोमवार रात को कार्य के दौरान जेसीबी चालक ने सड़क किनारे बैठे दो युवकों को टक्कर मारकर कुचल दिया. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:रुद्रपुर में बाइक सवार दबंगों ने BJP नेता को दौड़ा-दौड़ाकार पीटा, वीडियो वायरल

श्यामपुर थाना प्रभारी अनिल चौहान के बताया कि मतक के परिजन भगवान सिंह, निवासी ऊंचा गांव, जिला मथुरा (यूपी) ने शिकायत दर्ज कराया है. तहरीर में उन्होंने बताया कि उनका पुत्र क्रेन ऑपरेटर का कार्य करता था. 4 अप्रैल की रात 2 बजे गांव कांगड़ी में उनका बेटा पंकज और विजय गोस्वामी, मैसर्स पवन कुमार कंट्रक्शन कंपनी का कार्य करने के बाद सड़क किनारे बैठे हुए थे. इस दौरान नजीबाबाद से हरिद्वार रोड की तरफ से आ रही जेसीबी (यूपी 17 एटी 1137) के चालक ने लापरवाही से जेसीबी को पीछे करते हुए उनके बेटे पंकज एवं उसके मित्र विजय गोस्वामी को टक्कर मार दी.

भगवान सिंह का कहना है कि हर मिलाप मिशन राजकीय चिकित्सालय में पहुंचने पर उनके बेटे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, विजय गोस्वामी का गंभीर अवस्था में उपचार चल रहा है. थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया की इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details