उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति ने क्रशर मालिक को दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज - haridwar latest news

हरिद्वार में पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति को क्रशर स्वामी को धमकी देना भारी पड़ गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति और क्रशर स्वामी का विवाद हो गया था.

Haridwar
हरिद्वार श्यामपुर थाना

By

Published : Apr 12, 2022, 12:40 PM IST

हरिद्वार:श्यामपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र से पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है. आरोप है कि बीती रात एक विवाह समारोह में गुरजीत लहरी ने एक क्रशर स्वामी को जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद क्रशर स्वामी ने लहरी के खिलाफ थाने पहुंच कर रिपोर्ट लिखाई.

बता दें कि श्यामपुर थाना क्षेत्र के कटेबड़ गांव में एक विवाह समारोह था. इसमें लालढांग क्षेत्र से पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति गुरजीत लहरी भी पहुंचे थे. जहां उनका सामना क्रशर स्वामी अभिषेक गर्ग निवासी कनखल से हो गया. आरोप है कि किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद लहरी ने भरी महफिल में उसे जान से मारने की धमकी दे दी.

पढ़ें-हरिद्वार में कांग्रेसी नेता को जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

जिसके बाद क्रशर स्वामी आधी रात को ही श्यामपुर थाने पहुंचा और गुरजीत के खिलाफ तहरीर दी. थानाध्यक्ष श्यामपुर ने बताया कि इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details