हरिद्वार:श्यामपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र से पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है. आरोप है कि बीती रात एक विवाह समारोह में गुरजीत लहरी ने एक क्रशर स्वामी को जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद क्रशर स्वामी ने लहरी के खिलाफ थाने पहुंच कर रिपोर्ट लिखाई.
बता दें कि श्यामपुर थाना क्षेत्र के कटेबड़ गांव में एक विवाह समारोह था. इसमें लालढांग क्षेत्र से पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति गुरजीत लहरी भी पहुंचे थे. जहां उनका सामना क्रशर स्वामी अभिषेक गर्ग निवासी कनखल से हो गया. आरोप है कि किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद लहरी ने भरी महफिल में उसे जान से मारने की धमकी दे दी.