हरिद्वार नगर निगम कर्मियों से गाली गलौज हरिद्वार: नगर निगम हरिद्वार की टीम से गाली गलौच और धक्का-मुक्की कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वाले पिता-पुत्र और पांच अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद पुलिस पिता-पुत्रों की गिरफ्तारी कर सकती है.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ज्वालापुर में मोहल्ला कैथावाड़ा मंडी का कुआं के आसपास नगर निगम की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. पॉलिथीन का उपयोग और गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही थी. पुलिस को दी गई शिकायत में पर्यावरण पर्यवेक्षक श्लोकचंद्र ने बताया अफजल अल्वी और उसके पुत्र अजमत अल्वी ने अपने चार-पांच अज्ञात साथियों के साथ मिलकर निगम की टीम के साथ गाली-गलौज की.
पढे़ं-Uttarakhand: थायरॉइड के चलते ज्वॉइन किया था जिम, आज हैं बॉडीबिल्डिंग चैंपियन, पढ़ें प्रतिभा की संघर्ष भरी कहानी
आरोप है कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए अफजल अल्वी ने कार्मचारी का मोबाइल छिनने का प्रयास किया. अजमत अल्वी ने श्लोकचंद्र का मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया. आरोपियों के साथ उनके कई अन्य साथी भी मौके पर एकत्र हो गए. जिसके बाद निगम कर्मियों के साथ पहले जमकर गाली-गलौज गई. फिर उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी गई. काफी समझाने के बाद भी आरोपी लगातार हाथापाई और धक्का-मुक्की करते रहे.
पढे़ं-Jhandaji Mela 2023: ऐतिहासिक झंडे जी मेले की परिक्रमा करता है बाज, जानिए 347 साल पुराने इस मेले का राज
कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, गाली-गलौज सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.