उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दहेज उत्पीड़न का मामला: विवाहित को मारपीट कर घर से निकाले, पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज

लक्सर कोतवाली में दहेज उत्पीड़न के मामले में पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. महिला की शादी यूपी के सहारनपुर जिले में हुई थी, जहां ससुरालवालों ने दहेज की डिमांड पूरी नहीं होने पर महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया.

Laksar
लक्सर

By

Published : Apr 5, 2022, 10:12 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले की लक्सर कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ है. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया. महिला ने इस मामले में पति और ससुरालवालों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पीड़िता का नाम प्रीति है, जो लक्सर की रहने वाली है. प्रीति ने तहरीर में पुलिस को बताया कि उसके पिता का देहांत हो गया था. प्रीति का शादी उसके भाई पंकज ने जनवरी 2017 में मवी कला फलवारी गार्डन दिल्ली रोड सहारनपुर निवासी आशु उर्फ रोहित के साथ की थी.
पढ़ें-हरिद्वार के बड़े संत पर लगा यौन शोषण का आरोप, मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी कानपुर पुलिस

प्रीति के मुताबिक उसके भाई ने अपनी हैसियत के हिसाब से शादी में वो सब कुछ दिया था, जो वह दे सकते थे. लेकिन ससुरालवाले इससे खुश नहीं थे. शादी के बाद ससुरालवालों ने दहेज में दो लाख रुपए और कार की मांग की, जिसके प्रीति के मायके वाले पूरा नहीं कर सकते थे.

मांग पूरी नहीं होने पर प्रीति को प्रताड़ित किया जाने लगा. रिश्तेदारों ने भी प्रीति के ससुरालवालों को काफी बार समझाया, लेकिन उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया. नवंबर 2021 में ससुरालवालों ने प्रीति को मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद प्रीति अपने मायके लक्सर आ गई और परिजनों के पूरी बात बताई.
पढ़ें-लक्सर में दिनदहाड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटने का प्रयास, एक हफ्ते में दूसरी वारदात

आरोप है कि इसी दौरान उसका पति परिवार के लोगों को लेकर उसके मायके पहुंचा. यहां भी उन्होंने प्रीति के साथ मारपीट की. शोरगुल सुनकर पड़ोसी आए तो वे भाग निकले. इसके बाद प्रीति भाई पंकज को साथ लेकर कोतवाली पहुंची और शिकायत की.

कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला के पति आशु उर्फ रोहित, ससुर श्रवण कुमार, देवर शुभम और ननद रूबी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. महिला दारोगा द्वारा इसकी विवेचना कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details