लक्सर: दहेज में स्विफ्ट कार एवं आठ लाख की नकदी नहीं मिलने से नाराज ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट कर विवाहिता को कमरे में बंद कर दिया. सूचना पर उसके ससुराल पहुंचे परिजन उसे लेकर लक्सर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने विवाहिता के पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सीधडू गांव निवासी भूपेश सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन मनीषा की शादी 27 नवंबर वर्ष 2020 को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुरड़ी गांव निवासी शिवम सैनी के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के तीन महीने बाद से ही मनीषा के ससुराल वाले कम दहेज लाने का ताना देकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे. वे मायके से आठ लाख रुपये नगद और कार लाने की मांग कर रहे थे. मांग पूरी नहीं होने पर मनीषा को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था.
पढ़ें-CEO सौजन्या ने राज्यपाल को सौंपी निर्वाचित MLA की लिस्ट, निशंक बोले BJP ने तोड़ा मिथक