लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में नाबालिग लड़की के यौन शोषण का मामला सामने आया है. आरोपी ने पहले पीड़िता को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध और फिर उसका अश्लील वीडियो शूट कर लिया. बाद में आरोपी ने उसी अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए.
पीड़िता की मां ने इस मामले में एक तहरीर पुलिस क्षेत्राधिकारी को दी है. पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि गांव के ही एक युवक ने पहले उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध. इस दौरान आरोपी ने उनकी नाबालिग बेटी कुछ अश्लील फोटो खींचने के साथ वीडियो भी बना लिया था.
पढ़ें-पिता को जमानत पर छुड़ाने का लालच देकर घर में घुसा युवक, नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म
आरोप है कि इन्हीं अश्लील फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी लगातार पीड़िता को परेशान कर रहा है और बार-बार उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. बीती 19 फरवरी को आरोपी उनकी नाबालिग बेटी बहला-फुसलाकर अपने साथ भागा ले गया था. आरोपी ने लड़की के साथ यूपी के सहारनपुर जिले में अपने किसी रिश्तेदार के यहां शरण ली थी. वहीं, उसने नाबालिग के साथ रेप किया.
हालांकि, जब लड़की की मां ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की तो आरोपी पीड़िता को लक्सर छोड़कर चला गया. किशोरी किसी तरह वहां से अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी. लड़की की मां का कहना है कि जब वे शिकायत लेकर आरोपी युवक के घर पहुंचे तो उसके परिजनों ने उनसे गाली-गलौज और मारपीट की.
पढ़ें-पैसों की लालची मां रोज नाबालिग बेटी के जिस्म का करती थी सौदा, 3 बार करा चुकी है शादी
किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक उसके पिता-मां व भाई के खिलाफ अपहरण और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.