उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फर्जी कागज लगाकार वॉल्वो कार खरीदने का मामला, चार के खिलाफ केस दर्ज

दिल्ली में फर्जी कागज लगातार कार खरीदने के संबंध में आज रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने चार अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज किया है. केस पीड़ित बलराम चौहान नाम की तहरीर के आधार पर दर्ज किया गया है.

Roorkee Civil Line Kotwali
रुड़की न्यूज

By

Published : Nov 20, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 1:57 PM IST

रुड़की:सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने बलराम चौहान नाम के एक व्यक्ति की तहरीर के आधार पर ARTO विभाग के एक कर्मचारी सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बलराम का आरोप है कि इन आरोपियों ने उनके नाम से फर्जी कागजात तैयार कराकर एक वॉल्वो कार का फर्जी रजिस्ट्रेशन कराया है.

फर्जी कागज लगाकार वॉल्वो कार खरीदने का मामला.

बता दें, रुहालकी किशनपुर गांव निवासी बलराम को 16 मार्च को दिल्ली पुलिस का चालान प्राप्त हुआ था, चालान वॉल्वो बस का काटा गया था, जिसका रजिस्ट्रेशन बलराम के नाम था. चालान मिलने पर बलराम के होश उड़ गए थे, उनका कहना है की वो कभी दिल्ली नहीं गए हैं और न ही उन्होंने कभी ऐसा वाहन खरीदा है. बलराम ने जब सूचना के अधिकार में ARTO विभाग से जानकारी मांगी तो पता चला की दिल्ली की एक कंपनी ने उनके नाम के फर्जी कागजात तैयार कराकर वॉल्वो बस का रजिस्ट्रेशन कराया है.

पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर ताल ठोकेगी बसपा

वहीं, कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि बलराम चौहान की तहरीर के आधार पर दिल्ली निवासी संजीव गुप्ता, उनकी मां आशा गुप्ता, लुधियाना निवासी रोहित गुप्ता और ARTO के एक कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 21, 2020, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details