लक्सर: मारपीट के मामले में न्यायालय ने टायर फैक्ट्री के जीएम समेत आरोपित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए हैं. मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी की गई. लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिस पर उन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ी. पांच माह पूर्व फैक्ट्री (Laksar Tire Factory) कर्मचारी के साथ मारपीट हुई थी, जिसके बाद पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है.
लक्सर में मारपीट के मामले में टायर फैक्ट्री के जीएम समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज - GM of tire factory in laksar
मारपीट के मामले में न्यायालय ने टायर फैक्ट्री (Laksar Tire Factory) के जीएम समेत आरोपित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लक्सर कोतवाली (Laksar Kotwali) क्षेत्र के केहड़ा गांव निवासी समय सिंह ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका बेटा पंकज कुमार लक्सर में स्थित जेके टायर कैंवेडिस फैक्ट्री में काम करता था. 25 अप्रैल 2022 को वह अपनी रात की ड्यूटी पर फैक्ट्री में मौजूद था. आरोप है कि रात्रि करीब 11:30 बजे फैक्ट्री के जीएम हरीशचंद प्रसाद तथा एडमिन हेड धीरज शर्मा, महेश कुमार तथा फैक्ट्री कर्मचारी कुलबीर व सुभाष को अपने साथ लेकर वहां पहुंचे और पंकज से गाली गलौज करने लगे. पंकज ने गाली देने पर आपत्ति की तो उन्होंने उसके ऊपर डंडों और सरियों से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.
पढ़ें-हरिद्वार में बीमार बुजुर्ग महिला के कानों के कुंडल और अंगूठी ले उड़ा चोर, तलाश में जुटी पुलिस
आवाज सुनकर फैक्ट्री के अन्य कर्मचारी मौके पर आ गये तथा घायल हुए उसके पुत्र को उनसे छुड़ाकर अस्पताल लेकर गए. मामले में फैक्ट्री प्रबंधन ने उसी दिन पंकज व कुछ अन्य कर्मचारियों को नामजद करते हुए लक्सर कोतवाली में तहरीर दी थी. जिस पर पुलिस ने उनका मुकदमा दर्ज कर लिया था, जबकि उनकी ओर से पुलिस द्वारा आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी की गई. लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिस पर उन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ी. लक्सर कोतवाली प्रभारी (Laksar Kotwali in-charge) यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.