उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में फर्जी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की में फर्जी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

case-filed-against-fake-doctor-in-roorkee
रुड़की में फर्जी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Oct 22, 2021, 10:16 PM IST

रुड़की: उपजिला चिकित्सालय रुड़की में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आरोपी द्वारा चिकित्सा अधिकारी की तैनाती करने के आरोप में थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है. डॉक्टर डीडी चौधरी ने इसकी शिकायत की है. जिसके आधार पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.


डॉक्टर डीडी चौधरी, डिप्टी रजिस्ट्रार उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल डांडा लाखोंड देहरादून ने शिकायत दर्ज कराई कि अनिल कुमार निवासी 16 लोअर नकरौंदा की हाल तैनाती चिकित्सा अधिकारी उपजिला चिकित्सालय रुड़की द्वारा उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल में अनुचित लाभ प्राप्त करने के इरादे से फर्जी दस्तावेजों को असली के रूप में प्रयोग किया गया. जिसके बाद धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बतौर चिकित्सक अपना गलत पंजीकरण करवाकर गैरकानूनी रूप से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी प्राप्त की गई.

विभाग द्वारा अनिल कुमार की विभागीय जांच की गई. विभागीय जांच पूरी होने के बाद आरोपी अनिल कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई.

पढ़ें-धामी ने अपना एक माह का वेतन CM राहत कोष में दिया, पौड़ी में हालात का लिया जायजा

थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया डिप्टी रजिस्ट्रार की तहरीर के आधार पर आरोपी अनिल कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. थाना प्रभारी द्वारा विवेचना उपनिरीक्षक मानवेंद्र गुसाई, चौकी प्रभारी मयूर विहार द्वारा की जा रही है. साथ ही पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details