हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में मां-बेटे का रिश्ता एक बार फिर शर्मसार हुआ है. ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक बेटे और बहू अपनी मां की पिटाई कर दी. आरोप है कि बहू-बेटे ने अपनी मां को कमरे में बंद किया. उसके बाद घर में ताला लगाकर घर से बाहर निकल गए. पुलिस ने महिला की बेटी की शिकायत पर पुत्र और बहू के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने बताया कि गीता अरोड़ा पति गुलशन अरोड़ा की काफी समय पहले मौत हो चुकी है, जबकि बेटा हिमांशु उर्फ सन्नी उसकी पत्नी मोनिका उर्फ मोना मां से हमेशा झगड़ा करते हैं. बेटा-बहू पिता की मौत के बाद से लगातार मां को घर से अलग करना चाहते हैं. उसकी संपत्ति पर भी कब्जा करना चाहते हैं. आए दिन इस बात को लेकर बुजुर्ग मां के साथ न केवल बदसलूकी करते हैं बल्कि कई बार मारपीट भी करते थे, जिसको लेकर पीड़ित महिला ने कोर्ट में भी गुहार लगाई थी.
दो दिन पहले ही कोर्ट ने आदेश दिए थे कि महिला को रहने के लिए जगह और खर्च के लिए बेटा हर महीने आठ हजार रुपये देगा. जिसके बाद घर पहुंचने के बाद मां गीता को बेटे हिमांशु और उसकी पत्नी ने कमरे में बंद कर उनके साथ मारपीट की. उसके बाद दोनों कमरे और घर में ताला लगाकर गायब हो गए.
बुजुर्ग महिला ने किसी तरह अपनी बेटी प्रियंका शर्मा निवासी दयाल एन्क्लेव जमालपुर को जानकारी दी. बेटी पुलिस को लेकर घर पहुंची तो देखा कि घर में ताला लगा हुआ है. इसके बाद ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बेटे को फोन पर जमकर लताड़ लगाई और तत्काल घर पर बुलाया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे बेटे-बहू ने घर का ताला खोला. पुलिस ने हिमांशु और उसकी पत्नी को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने, जिसके बाद बेटी ने पुलिस से शिकायत की.