उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कलयुगी बहू-बेटे ने मां को पीटा, कमरे में बंद कर हुए फरार, बेटी की शिकायत पर FIR - Haridwar missing news

हरिद्वार में ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक कलयुगी बहू-बेटे ने बुजुर्ग मां को कमरे में बंद कर पीटा उसके बाद कमरे में ताला लगाकर कहीं बाहर निकल गए. मां ने किसी तरह अपनी बेटी की इस बात की जानकारी दी. अब बेटी की शिकायत पर पुलिस ने बेटे और बहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.

Woman beaten up in Haridwar
हरिद्वार में मां की पिटाई

By

Published : Dec 19, 2022, 6:01 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में मां-बेटे का रिश्ता एक बार फिर शर्मसार हुआ है. ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक बेटे और बहू अपनी मां की पिटाई कर दी. आरोप है कि बहू-बेटे ने अपनी मां को कमरे में बंद किया. उसके बाद घर में ताला लगाकर घर से बाहर निकल गए. पुलिस ने महिला की बेटी की शिकायत पर पुत्र और बहू के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने बताया कि गीता अरोड़ा पति गुलशन अरोड़ा की काफी समय पहले मौत हो चुकी है, जबकि बेटा हिमांशु उर्फ सन्नी उसकी पत्नी मोनिका उर्फ मोना मां से हमेशा झगड़ा करते हैं. बेटा-बहू पिता की मौत के बाद से लगातार मां को घर से अलग करना चाहते हैं. उसकी संपत्ति पर भी कब्जा करना चाहते हैं. आए दिन इस बात को लेकर बुजुर्ग मां के साथ न केवल बदसलूकी करते हैं बल्कि कई बार मारपीट भी करते थे, जिसको लेकर पीड़ित महिला ने कोर्ट में भी गुहार लगाई थी.

दो दिन पहले ही कोर्ट ने आदेश दिए थे कि महिला को रहने के लिए जगह और खर्च के लिए बेटा हर महीने आठ हजार रुपये देगा. जिसके बाद घर पहुंचने के बाद मां गीता को बेटे हिमांशु और उसकी पत्नी ने कमरे में बंद कर उनके साथ मारपीट की. उसके बाद दोनों कमरे और घर में ताला लगाकर गायब हो गए.

बुजुर्ग महिला ने किसी तरह अपनी बेटी प्रियंका शर्मा निवासी दयाल एन्क्लेव जमालपुर को जानकारी दी. बेटी पुलिस को लेकर घर पहुंची तो देखा कि घर में ताला लगा हुआ है. इसके बाद ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बेटे को फोन पर जमकर लताड़ लगाई और तत्काल घर पर बुलाया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे बेटे-बहू ने घर का ताला खोला. पुलिस ने हिमांशु और उसकी पत्नी को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने, जिसके बाद बेटी ने पुलिस से शिकायत की.

ये भी पढ़ें-अंकिता हत्याकांड: SIT ने दाखिल की 500 पन्नों की चार्जशीट, नार्को टेस्ट पर टिकी निगाहें

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि पुत्र और बहू के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच एसआई संदीपा भंडारी को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर:एक महीने से लापता बुजुर्ग को तलाशने में नाकाम रही कनखल थाना पुलिस ने आखिरकार अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है. अभी तक पुलिस बुजुर्ग को लापता मानकर उसकी तलाश कर रही थी, अब पुलिस ने बुजुर्ग के अपहरण पर जांच शुरू की है. दरअसल, कनखल क्षेत्र से लापता 75 वर्षीय बुजुर्ग का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. अब पुलिस ने गुमशुदगी को अपहरण में तरमीम कर तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक राजकुमार निवासी कृष्णानगर कनखल ने अपने मामा नरेंद्र कुमार शर्मा (75 वर्ष) ‌की गुमशुदी दर्ज कराई थी. नरेंद्र 12 सितंबर को घर से बिना बताए कहीं चले गए थे, जिसके बाद से कुछ पता नहीं चल पाया. पुलिस ने गुमशुदगी के बाद सभी जगह तलाश की. अब कोई सुराग न लगने पर गुमशुदगी को अपहरण में तब्दील कर लिया है. थाना प्रभारी मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details