उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: लॉकडाउन में पुतला फूंकना कांग्रेस के नेताओं को पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज

लक्सर के कांग्रेस नेताओं ने विधायक महेश नेगी पर लगे महिला उत्पीड़न के मामले पर सरकार का पुतला फूंका. लेकिन लॉकडाउन के उल्लंघन पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया.

congress
कांग्रेस

By

Published : Aug 25, 2020, 11:50 AM IST

Updated : Aug 25, 2020, 7:50 PM IST

लक्सर:उत्तराखंड में महिला उत्पीड़न के आरोपित विधायक महेश नेगी के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. लक्सर में भी इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. लक्सर के कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने भी सरकार का पुतला फूंका. लेकिन उन्हें पुतला दहन महंगा पड़ गया. लक्सर पुलिस ने हरिद्वार के जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

लॉकडाउन में पुतला फूंकना कांग्रेस के नेताओं को पड़ा महंगा.

दो दिन पहले लक्सर क्षेत्र के रायसी गांव में हरिद्वार के जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के विधायक महेश नेगी के मामले पर धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुतला भी फूंका गया था. अब लक्सर कोतवाली पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के आरोप में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष समेत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पढ़ें:चुनावी मोड में आयी यूकेडी, बड़ी संख्या में महिलाओं ने ली सदस्यता

एडिशनल एसपी राजन सिंह ने बताया कि करोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क न लगाने के आरोप में जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है.

Last Updated : Aug 25, 2020, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details