हरिद्वार: कनखल थाना (Haridwar Kankhal Police Station) क्षेत्र में टक्कर लगने से हुई स्कूटी सवार युवक की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने एक और सड़क दुर्घटना (Haridwar road accident) के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सड़क हादसे में मौत के बाद जागी पुलिस, आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज - आरोपी बाइक चालक
हरिद्वार में सड़क हादसे (Haridwar road accident) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं. हालांकि स्कूटी सवार की मौत के मामले में केस दर्ज हो गया है. इसके बावजूद पुलिस के वाहनों के खिलाफ अभियान के बाद भी हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है.
गौर हो कि हरिद्वार में संजीव शर्मा निवासी गणपति धाम राजा गार्डन जगजीतपुर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनका भतीजा मानव शर्मा निवासी महेन्द्र बिहार, राजा गार्डन जगजीतपुर 25 दिसंबर को अपने मित्र अविरल यादव निवासी गणपति धाम फेस-2 के साथ स्कूटी कृष्णा नगर से अपने घर आ रहा था. मारुति वाटिका के सामने पहुंचते ही जगजीतपुर की तरफ से आए तेज रफ्तार बाइक सवार ने स्कूटी में टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल मानव की अस्पताल में मौत हो गई. कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें-तेज रफ्तार और महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं ऋषभ पंत, अक्सर 'हवा' से करते हैं बातें
अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज: वहीं कनखल पुलिस ने हाईवे पर रोड़ी बेलवाला निवासी युवक को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी कैमरे से वाहन चालक को चिन्हित किया जा रहा है. गुड्डू ठाकुर निवासी चंगासी थाना भरतपुर जिला बदायूं ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 23 नवंबर को उसका भाई मोहित कुमार निवासी रोड़ी बेलवाला लक्कड़ बस्ती अपने दोस्त उमाशंकर निवासी रोड़ी बेलवाला के साथ स्कूटी से ऋषिकुल तिराहे के पास हाईवे से गुजर रहा था. तभी अज्ञात वाहन चालक ने उसे तेज रफ्तार से टक्कर मार दी. आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. देहरादून स्थित अस्पताल में उपचार के दौरान 6 दिसंबर को उसकी मौत हो गई थी. वहीं कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है.