लक्सर:कोतवाली क्षेत्र में एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवती एक युवक के साथ नजर आ रही है. युवती वीडियो में कह रही है कि दोनों अपनी मर्जी से मर रहे हैं. इसमें घर वालों का कोई दोष नहीं है. इस मामले में युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने युवक के खिलाफ 376 का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें-यूपी के लखीमपुर से गायब हुई थीं चार लड़कियां, ऋषिकेश के होटल में मिलीं
इस मामले में लक्सर कोतवाली के कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि युवती के मुताबिक, लड़के ने उसके साथ कुछ गलत किया है और उसी ने उससे ये सब बुलावाया था. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी आरोपी अनुज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अभी अनुज पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश की जा रही है.
स्मैक तस्कर गिरफ्तार
वहीं, लक्सर कोतवाली पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को 43.01 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीतम एक लाख रुपए के ऊपर बताई जा रही है.