उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूली जा रही छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट, 4 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - molestation and assault case

कलियर थाना क्षेत्र में स्कूल जा रही एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत पर इस मामले में एक नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Roorkee latest news
स्कूली जा रही छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट

By

Published : Oct 20, 2022, 7:15 PM IST

रुड़की:पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़, अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है. वहीं, इस मामले में थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

पिरान कलियर थाना क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री धनौरी क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने जाती है. बुधवार को स्कूल जाते हुए कुछ युवकों ने उसकी नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की है. वहीं, इसका विरोध करने पर युवक अभद्रता करते हुए उनकी बच्ची को धमकी देकर फरार हो गए. ऐसे में पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें-लक्सर: पुलिसकर्मियों को गोली मारने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

वहीं, इस मामले में पिरान कलियर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि एक नामजद समेत तीन अज्ञात के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, अभद्रता और पॉक्सो में मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है. पीड़ित की तहरीर पर चिंटू निवासी इब्राहिमपुर थाना भगवानपुर और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details