उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन पड़ा भारी, मेयर और पार्षद समेत 20 पर मुकदमा दर्ज - Corona lockdown

सिविल लाइन कोतवाली में मेयर गौरव गोयल और पार्षद समेत 20 अन्य लोगों पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. इन पर सफाई कर्मचारियों के स्वागत के दौरान एक जुलूस निकालने का आरोप है.

Roorkee
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर मेयर समेत 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Apr 17, 2020, 11:25 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 9:55 AM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली में मेयर गौरव गोयल और पार्षद समेत 20 अन्य लोगों पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें, मेयर और पार्षदों ने आज इमली रोड पर सफाई कर्मचारियों के स्वागत के दौरान एक जुलूस निकाला था.

मेयर और पार्षद समेत 20 पर मुकदमा दर्ज.

मिली जानकारी के अनुसार,शुक्रवार दोपहर इमली रोड पर सफाई कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों का स्वागत क्षेत्रीय पार्षद संजीव राय टोनी व अन्य लोगों ने किया. इस कार्यक्रम में अधिक भीड़ होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया. कार्यक्रम के दौरान वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने अपनी छतों से फूल बरसाकर पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों का स्वागत किया था.

पढ़े-लॉकडाउन 2.0 का उल्लंघन करने वालों को नहीं बख्शेगी पुलिस, माहौल बिगाड़ने वालों पर लगाएगी रासुका

इस दौरान मेयर गौरव गोयल ओर पार्षद संजीव राय टोनी के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में घूमे, जहां उनके साथ लोगों का भारी हुजूम भी चलता नजर आया. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. जिसके बाद कोतवाली सिविल लाइन में मेयर गौरव गोयल पार्षद संजीव राय टोनी व अन्य 20 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उलंघन समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि धारा 188, 136 व 51B के तहत मेयर पार्षद समेत 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Apr 18, 2020, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details