उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिरान कलियर में कोविड नियमों का उल्लंघन करना पड़ा भारी, 180 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पिरान कलियर में दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक का सालाना उर्स मेंहदी डोरी की रस्म में कोविड-19 के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. जिस पर पुलिस 11 नामजद समेत 180 लोगों के खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

roorkee news
कोविड नियम का उल्लंघन

By

Published : Oct 21, 2020, 5:13 PM IST

रुड़कीःकोरोना महामारी के बीच प्रशासन ने पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स को नियमानुसार संपन्न कराने का निर्णय लिया है. प्रशासन ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए उर्स में शामिल होने की सख्त हिदायत दी है, लेकिन इसके बावजूद कई लोग इन नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं, जिन्हें न तो कोरोना का खौफ है न ही पुलिस प्रशासन का डर. इसी कड़ी में पुलिस ने कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर 11 नामजद समेत 180 लोगों के खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर 180 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

बता दें कि सूफी संतों की नगरी पिरान कलियर में दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक का सालाना उर्स मेंहदी डोरी की रस्म के साथ शुरू हो गया है. उर्स की पहली रस्म मेंहदी डोरी में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी. इतना ही नहीं कई लोग तो बिना मास्क के ही रस्म में शामिल हुए. जिस पर पुलिस ने 11 नामजद समेत 180 लोगों के खिलाफ कोविड-19 के गाइडलाइन के उल्लंघन और आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंडः कोरोना संकट के बीच ITI में ट्रेनिंग ले रहे छात्रों की बढ़ाई जाएगी संख्या

पुलिस ने नामजद नायब सज्जादा नशीन शाह अली एजाज साबरी, सूफी राशिद, यावर अली, मुराद अली, राजू फरीदी, रिहान, अजीम, मोनीस, आसिफ, शारिक समेत 180 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस कार्यक्रम की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है. फिलहाल, पुलिस वीडियो और फोटो के आधार पर अज्ञात लोगों को चिन्हित कर रही है. थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया मेंहदी डोरी के दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर ये कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details