लक्सर: रुड़की के लक्सर में सहकारी गन्ना समिति में एक किसान के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. सहकारी गन्ना समिति के सुपरवाइजर पर किसान ने 38 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोर्ट के आदेश के बाद सुपरवाइजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सहकारी गन्ना समिति के सुपरवाइजर के खिलाफ मामला दर्ज. राजेंद्र सिंह पुत्र कालूराम निवासी धर्मपुर थाना खानपुर ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सहकारी गन्ना समिति के सुपरवाइजर ने चेकबुक के जरिए धोखाधड़ी कर करीब 38 हजार रुपए हड़प लिए. जिसके बाद इस मामले में सुपरवाइजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें:खटीमा को एजुकेशन हब बनाने की कवायद तेज, सरकारी कृषि फार्म में बनेंगे तीन शैक्षणिक संस्थान
राजेंद्र सिंह का कहना है कि 4 जून, 2018 को उसने समिति गोदाम से खाद्य खरीदी. इसी दौरन वह चेकबुक वहीं भूल गया. इसे आरोपित तत्कालीन खाद्य वितरण प्रभारी अवनीश कुमार ने अपने पास ही रखने के बाद करीब 3 महीने के बाद वापस किया. किसान का आरोप है कि इसी चेकबुक के जरिए उसके साथ करीब 38 हजार रुपए की धोखधड़ी की गई.
मामले में जिला न्यायालय के आदेश पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सुपरवाइजर अश्वनी कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, कोतवाल वीरेंद्र सिंह का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.