उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में निकाह के नाम पर धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर महिला समेत 3 पर मुकदमा दर्ज

लक्सर में निकाह के नाम पर ठगी करने के आरोप में महिला समेत 3 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

laksar
लक्सर में निकाह के नाम पर धोखाधड़ी

By

Published : Dec 3, 2021, 5:42 PM IST

लक्सरःहरिद्वार के लक्सर निवासी एक शख्स ने बाबूहसन नाम के शख्स पर निकाह के नाम पर धोखाधड़ी कर 90 हजार रुपये लूटने और मारपीट का आरोप लगाया है. शख्स ने पुलिस ने शिकायत की लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर अब आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

मामला ये है कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी नूर मोहम्मद ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है. कुछ वक्त पहले उसकी मुलाकात दरगाहपुर गांव निवासी बाबूहसन के साथ हुई. बाबूहसन ने उसका निकाह कराने की बात कही. बाबूहसन पर भरोसा कर उसने उसे 90 हजार रुपये दे दिए. उसने एक मुस्लिम महिला से 6 महीने पहले उसका निकाह करा दिया. उस वक्त वह महिला एक बालक को अपने साथ लेकर आई, जिसे महिला ने अपना भतीजा बताया.

आरोप है कि निकाह के कुछ दिन बाद वह महिला उसकी गैरमौजूदगी में घर से चली गई. काफी तलाश के बाद भी वह महिला नहीं मिली. कुछ दिनों बाद नूर मोहम्मद को जानकारी मिली कि उसकी पत्नी बाबूहसन और नसीम के साथ चली गई है. इसके कुछ दिनों बाद नूर मोहम्मद ने बाबूहसन से मुलाकात की तो बाबूहसन ने उसके साथ मारपीट और गाली गलौज की. बताया जा रहा है बाबूहसन और नसीम महिला के परिचित हैं.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी रोडवेज परिसर में दिनदहाड़े चोरी, CCTV कैमरे के LCD पर चोरों ने किया हाथ साफ

नूर मोहम्मद ने मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं. इसके बाद नूर मोहम्मद ने कोर्ट की शरण ली. फिलहाल, कोर्ट ने लक्सर कोतवाली पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details