उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला और उसके गैरकानूनी पति पर केस दर्ज, कोर्ट की फटकार के बाद जागी पुलिस - Kotwali Ranipur Police

अपनी पत्नी और उसके प्रेमी यानी दूसरे पति से परेशान पीड़ित पति की आखिरकार पुलिस ने कोर्ट की फटकार के बाद सुन ली है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पीड़ित पति की तहरीर पर पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. महिला ने अपने पहले पति को तलाक दिए बिना प्रेमी के साथ दूसरी शादी कर ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 19, 2022, 7:14 PM IST

हरिद्वार: कोर्ट से मिली कड़ी फटकार के बाद आखिरकार कोतवाली रानीपुर पुलिस (Kotwali Ranipur Police) ने एक व्यक्ति की तहरीर पर उसकी पत्नी और महिला के दूसरे पति के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. कोर्ट ने कोतवाली रानीपुर पुलिस को इस मामले में गंभीरता से जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.

दादूपुर गोविंदपुर रानीपुर निवासी अतुल त्यागी ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका विवाह 2018 में मुरादाबाद की रहने वाली नीतू त्यागी से हुआ था. शुरू में तो सब कुछ दिन ठीक रहा, लेकिन 2019 में नीतू का प्रेम प्रसंग अंकित त्यागी से हुआ और वो पति अतुल को छोड़ अंकित के साथ फरार हो गई. कुछ दिन बाद अंकित और नीतू ने शादी भी कर ली.

इस मामले में बड़ी बात ये रही कि महिला ने पहले पति को बिना तलाक दिए ही दूसरी शादी कर ली और अब वो 6 माह की गर्भवती भी है. अपनी तहरीर में अतुल ने बताया कि मई महीने में उसे पता लगा कि नीतू किसी के साथ रह रही है तो वो बताए गए पते पर पहुंचा. वहां पर उसके साथ झगड़ा किया गया. आरोप है कि जून में अंकित त्यागी नीतू को लेकर अतुल के घर पहुंचा और वहां पर उसके साथ मारपीट की. उसके साथ कुछ और लोग भी आए थे.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में गई नौकरी तो करने लगा चोरी, 6 बाइकों के साथ आरोपी गिरफ्तार

वहीं, अतुल की अधिवक्ता रेशू नेहरा ने बताया कि पीड़ित ने इस संबंध में उसी समय कोतवाली रानीपुर में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया. इस बीच पीड़ित को लगातार जान से मारने की धमकियां मिलती रहीं. कई बार कोतवाली के चक्कर काटने के बाद उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तो कोर्ट ने इस संबंध में संबंधित थाने और महिला हेल्पलाइन से रिपोर्ट तलब की.

रिपोर्ट के आधार पर न्यायालय ने कोतवाली रानीपुर पुलिस को जमकर फटकार लगाते हुए आरोपी पत्नी और उसके गैरकानूनी पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. कोतवाली रानीपुर इंचार्ज ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details