उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: कार चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - Civil lines Kotwali Roorkee

पुलिस ने कार चोरी करने वाले दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

etv bharat
कार चोर गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2020, 3:02 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 3:25 PM IST

रुड़की: सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने कार चोरी करने वाले दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो कारों को बरामद किया है. लूट की घटना में शामिल गिरोह के दो सदस्य अभी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

बता दें कि सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के कैनाल रोड पर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया. चेकिंग के दौरान दोनों युवक पुलिस को देखकर कार छोड़कर भागने लगे.

कार चोर गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया. दोनों युवकों के नाम गुलजार और इरफान है. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने क्रेटा कार समीर के साथ मिलकर प्रीत विहार दिल्ली से नवंबर 2019 में चुराई थी. जिसको बेचने का प्रयास कर रहे थे. आरोपियों ने कार का चेचिस नम्बर भी बदल दिया था. वहीं कार के अंदर से दो अन्य नम्बर प्लेटें भी पुलिस को बरामद की हैं.

ये भी पढे़:पिथौरागढ़ः बंगाल के पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत, पाताल भुवनेश्वर घूमने आया था दल

पुलिस ने बताया कि पता करने पर कार प्रीत विहार दिल्ली निवासी सुनील सहगल की निकली. आरोपियों ने इसके अलावा समीर और बहाव कुरैशी के साथ मिलकर एक अमेज कार लूट की घटना को भी कबूल किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया गुरुग्राम से मई 2016 में लूटी गई अमेज कार को रुड़की में बेचने की फिराक में थे.

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अमेज कार को भी सत्ती मोहल्ले से बरामद कर लिया है. आरोपियों ने कई और कारों की लूट को कबूल किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस समीर और बहाव कुरैशी की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Jan 14, 2020, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details