रुड़की: सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने कार चोरी करने वाले दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो कारों को बरामद किया है. लूट की घटना में शामिल गिरोह के दो सदस्य अभी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
बता दें कि सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के कैनाल रोड पर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया. चेकिंग के दौरान दोनों युवक पुलिस को देखकर कार छोड़कर भागने लगे.
पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया. दोनों युवकों के नाम गुलजार और इरफान है. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने क्रेटा कार समीर के साथ मिलकर प्रीत विहार दिल्ली से नवंबर 2019 में चुराई थी. जिसको बेचने का प्रयास कर रहे थे. आरोपियों ने कार का चेचिस नम्बर भी बदल दिया था. वहीं कार के अंदर से दो अन्य नम्बर प्लेटें भी पुलिस को बरामद की हैं.