उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: नीलामी में खरीदी गई गाड़ियों में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू - रुड़की फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू

रुड़की में नीलामी में खरीदी गई कंडम वाहनों में आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबून पाया, लेकिन तब तक सारे वाहन जलकर राख हो गए थे. घटना में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

Cars bought in auction caught fire in roorkee
नीलामी में खरीदी गई गाड़ियों में लगी आग

By

Published : Jun 10, 2022, 9:21 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 10:27 PM IST

रुड़की:थाना बहादराबाद क्षेत्र के भारापुर भौंरी गांव में नीलामी में खरीदी गई कंडम गाड़ियों में अचानक आग गई. देखते ही देखते ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठने लगी, जिसके बाद स्थानीय अमजद ने दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. घटना में 23 पुरानी मारुति 800 कार, एक क्लासिक कार, एक टेंपो सहित कई वाहन जल गए. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

जानकारी अनुसार, बहादराबाद थाना क्षेत्र के भारापुर भौंरी गांव निवासी आशिफ पुत्र शौकत के घर के पास खड़ी पुरानी गाड़ियों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया. सूचना पर अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया.

नीलामी में खरीदी गई गाड़ियों में लगी आग.

ये भी पढ़ें:सड़क किनारे खड़े कोयले के ट्रक में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बुमश्किल पाया काबू

वहीं, काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़िया जलकर खाक हो चुकी थी. इन गाड़ियों को आशिफ ने नीलामी में खरीदी थी. अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

Last Updated : Jun 10, 2022, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details