उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : May 14, 2019, 11:09 PM IST

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा: 1 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने कराया फोटो मैट्रिक रजिस्ट्रेशन, 2090 विदेशी भी पहुंचे

चारधाम यात्रा में तेजी देखने को मिल रही है. अब एक लाख से ज्यादा तीर्थ यात्री चारधाम यात्रा के लिए फोटो मैट्रिक रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. माना जा रहा है कि गर्मियों की छुट्टियों में स्कूल-कॉलेज बंद होने के साथ 20 मई से यात्रा जोर पकड़ेगी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम की ओर रुख करेंगे.

एक लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

हरिद्वार/ऋषिकेश:उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में तेजी देखने को मिल रही है. ऋषिकेश में 24 अप्रैल से 14 मई के बीच 88 हजार से अधिक यात्री फोटो मैट्रिक पंजीकरण करवा चुके हैं. वहीं हरिद्वार में हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने फोटो मैट्रिक पंजीकरण करवाया है. माना जा रहा है कि गर्मियों की छुट्टियों में स्कूल-कॉलेज बंद होने के साथ 20 मई से यात्रा जोर पकड़ेगी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम की ओर रुख करेंगे.

पढ़ें- अनजाने में 'मित्र विपक्ष' की भूमिका निभा रही कांग्रेस, त्रिवेंद्र सरकार की राह हो रही आसान

चारधाम यात्रा के लिए प्रशासन द्वारा 8 केंद्र ऋषिकेश बस स्टैंड, राही मोटल हरिद्वार, दोबाटा, हिना, फाटा, सोनप्रयाग और पांडुकेश्वर में बनाए गए हैं. इन सभी स्थानों पर चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण कराया जा रहा है. ऋषिकेश में मंगलवार शाम 5:00 बजे तक 11,390 लोगों ने पंजीकरण करवाया, तो वहीं 24 अप्रैल से 14 मई तक कुल रजिस्ट्रेशन 88,600 यात्रियों ने पंजीकरण करवाया है. इसमें 2090 विदेशी तीर्थयात्री भी शामिल हैं.

हरिद्वार जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल का कहना है कि चारों धाम के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा अच्छी चल रही है. पंजीकरण केंद्रों में अब तक 5,386 श्रद्धालु फोटो मैट्रिक रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. उनका मानना है कि गर्मियों की छुट्टियों में स्कूल-कॉलेज बंद होने के साथ 20 मई से यात्रा जोर पकड़ेगी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम की ओर रुख करेंगे.

गौरतलब है कि साल 2013 की आपदा के बाद उत्तराखंड के पर्यटन और तीर्थाटन पर बुरा असर पड़ा था. लेकिन शासन-प्रशासन के प्रयास के बाद से चारधाम यात्रा फिर से पटरी पर लौटी है और नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details