उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरकी पैड़ी पर 'नाव की तरह' बही कार, देखें- बरसात का तांडव - हरिद्वार में भारी बारिश

हरिद्वार में बारिश के बाद अचानक सूखी नदी का जलस्तर बढ़ने से एक कार बह गई. देखते ही देखते कार कागज की नाव की तरह बहकर हरकी पैड़ी के पास पहुंच गई.

haridwar car car washed away
कार बही

By

Published : Aug 25, 2021, 5:54 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 6:44 PM IST

हरिद्वारःउत्तराखंड में मॉनसून चरम पर है. जिससे प्रदेश में लगातार भारी बारिश जारी है. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले ऊफान पर हैं. हरिद्वार में भी तेज बारिश के कारण सूखी नदी ने रौद्र रूप ले लिया. जिसकी चपेट में एक कार आ गई. देखते ही देखते पानी कार को बहा कर ले गई और कार हरकी पैड़ी के पास घाट तक पहुंचा दिया.

बता दें कि, सूखी नदी के पास जगह खाली होने के कारण लोग अपनी कार खड़ी कर देते हैं. बुधवार को भी बारिश से अचानक सूखी नदी का जलस्तर बढ़ गया और कार को बहाकर ले गई. हरिद्वार कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि अचानक हुई बारिश के कारण सूखी नदी का जलस्तर बढ़ गया था. इस कारण वहां पर खड़ी एक कार बह गई. गनीमत रही कि कार में कोई सवार नहीं था.

हरकी पैड़ी पर 'नाव की तरह' बही लग्जरी कार.

ये भी पढ़ेंःपलक झपकते ही कुत्ते को दरवाजे से उठा ले गया गुलदार, देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि कार स्वामी का नाम नरेंद्र है, वो पानीपत हरियाणा का रहने वाला है. घटना के वक्त वो होटल में था और उसने अपनी कार को बाहर खड़ा किया हुआ था. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल जलस्तर कम होने का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही जलस्तर कम होता है, वैसे ही कार को निकाल लिया जाएगा.

Last Updated : Aug 25, 2021, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details