हरिद्वार: एसडीएम हरिद्वार (SDM Haridwar News) द्वारा कुछ समय पूर्व सिडकुल स्थित इलाके में एक कंपनी की संपत्ति को कुर्क किया गया था जिसमें खड़ी एक कार गायब हो गई. इतना ही नहीं कंपनी के गेट पर लगी सील भी टूटी मिली. लेकिन टूटी पड़ी सील और वहां खड़ी कार के गायब होने की सूचना संपत्ति के केयरटेकर द्वारा तहसील प्रशासन को नहीं दी गई. जिसके खिलाफ संग्रह अमीन ने सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है.
सिडकुल थाना क्षेत्र (Haridwar Sidkul Police Station) में चोरी की एक नई वारदात सामने आई है. जिसमें एक कुर्क की गई संपत्ति की सील को न केवल तोड़ दिया गया बल्कि कंपनी के अंदर खड़ी कुर्क कार को भी गायब कर दिया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संग्रह अमीन प्रदीप कुमार ने शिकायत देकर बताया कि डिफाल्टर फर्म फोम टेक एंटीफार कंपनी प्लाट न-18 सेक्टर-एक-बी इंडस्ट्रियल एरिया पर व्यापार कर न चुकाने पर जीएसटी विभाग ने कार्रवाई की थी.