उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में कुर्क संपत्ति से कार चोरी, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सिडकुल थाना क्षेत्र (Haridwar Sidkul Police Station) में चोरी की एक नई वारदात सामने आई है. एक कुर्क की गई संपत्ति की सील को न केवल तोड़ दिया गया, बल्कि कंपनी के अंदर खड़ी कुर्क कार को भी गायब कर दिया गया.

Haridwar
सिडकुल पुलिस

By

Published : Jun 7, 2022, 10:41 AM IST

हरिद्वार: एसडीएम हरिद्वार (SDM Haridwar News) द्वारा कुछ समय पूर्व सिडकुल स्थित इलाके में एक कंपनी की संपत्ति को कुर्क किया गया था जिसमें खड़ी एक कार गायब हो गई. इतना ही नहीं कंपनी के गेट पर लगी सील भी टूटी मिली. लेकिन टूटी पड़ी सील और वहां खड़ी कार के गायब होने की सूचना संपत्ति के केयरटेकर द्वारा तहसील प्रशासन को नहीं दी गई. जिसके खिलाफ संग्रह अमीन ने सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है.

सिडकुल थाना क्षेत्र (Haridwar Sidkul Police Station) में चोरी की एक नई वारदात सामने आई है. जिसमें एक कुर्क की गई संपत्ति की सील को न केवल तोड़ दिया गया बल्कि कंपनी के अंदर खड़ी कुर्क कार को भी गायब कर दिया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संग्रह अमीन प्रदीप कुमार ने शिकायत देकर बताया कि डिफाल्टर फर्म फोम टेक एंटीफार कंपनी प्लाट न-18 सेक्टर-एक-बी इंडस्ट्रियल एरिया पर व्यापार कर न चुकाने पर जीएसटी विभाग ने कार्रवाई की थी.

पढ़ें-हरिद्वार पुलिस कॉन्स्टेबल की आंख फोड़ने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, जगह चुनने से चोरी तक ऐसे देते थे अंजाम

कंपनी से करीब ढ़ाई करोड़ की रिकवरी होनी थी. जिसको लेकर बकाएदार फर्म की चल संपत्ति एसडीएम के आदेश पर कुर्क की गई थी. संपत्ति की देखरेख के लिए सुपुर्दगी दिनेश कुमार यादव निवासी गली नंबर एक टीएचडीसी राज कॉलोनी को दी गई थी. संपत्ति की नीलामी होनी होनी अभी बाकी है. जिसको लेकर संग्रह अमीन प्रदीप कुमार तीन जून को एक व्यक्ति को कुर्क सामान दिखाने के लिए मौके पर पहुंचे.

जहां लगाई गई सील गायब होने के साथ अंदर खड़ी एक स्विफ्ट कार भी गायब थी. जिसकी सूचना वहां तैनात कर्मचारी ने तहसील प्रशासन को नहीं दी. अमीन ने इसकी जानकारी मांगी तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ‌उनियाल ने बताया कि इस मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details