उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ओवर टेक के विवाद में कार सवारों ने रोडवेज के चालक को पीटा, रुड़की कोतवाली में हुआ हंगामा - बस चालक सुनील कुमार के साथ मारपीट

रुड़की में कार सवार लोगों ने रोडवेज के ड्राइवर से मारपीट की. बताया जा रहा है कि कार सवारों ने गलत साइड से रोडवेज की बस को ओवर टेक किया. इस दौरान कार रोडवेज बस से टकरा गई. इससे गुस्साकर कार सवार लोगों ने रोडवेज के ड्राइवर से मारपीट की. इस दौरान एक घंटे तक रोडवेज की बस रुड़की कोतवाली में खड़ी रही.

Roorkee Kotwali
रुड़की समाचार

By

Published : Oct 11, 2022, 10:37 AM IST

रुड़की: शहर में गलत साइड से रोडवेज बस को ओवर टेक करते समय कार को साइड लग गई. खुद की गलती के बाद भी कार सवारों ने बस चालक को ही दोषी ठहराया दिया. कार सवारों ने बस को रुकवाकर रोडवेज बस की चाबी भी निकाल ली. बस चालक से मारपीट भी की गई. बस चालक, परिचालक व यात्रियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस द्वारा बस को रोके रखने पर यात्री भड़क गए. बाद में पुलिस ने तहरीर लेकर बस को जाने दिया.

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड रोडवेज के बस के परिचालक सतेंद्र कुमार निवासी भगवानपुर ने बताया कि वह सवारियों को लेकर हरिद्वार से दिल्ली जा रहे थे. जब वह दिल्ली हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित आरआर सिनेमा के पास पहुंचे तो अचानक ही एक कार गलत साइड से ओवर टेक करती हुई निकली. कार रोडवेज की बस से टकरा गई. कार सवारों ने उल्टा उन्हीं की गलती निकालते हुए भला बुरा कहा.

सतेंद्र कुमार ने बताया कि यह लोग एक राजनीतिक पार्टी के गाड़ियों के काफिले में शामिल थे. बाद में कार सवारों ने मलकपुर चुंगी के समीप बस को रुकवा दिया. बस के रुकते ही कार सवार बस में चढ़ गए. उन्होंने बस चालक सुनील कुमार के साथ मारपीट की. इसी बीच एक ट्रैफिक पुलिस का एएसआई आ गया. उन्होंने चालक को बस कोतवाली रुड़की ले जाने को कहा. साथ ही कार सवारों को भी कोतवाली चलने के लिए कहा.
ये भी पढ़ें: पिरान कलियर में बरसाती नदी में डूबे तीन जायरीन, मौत

परिचालक ने बताया कि वह तो कोतवाली आ गए, लेकिन कार सवार नहीं आए. करीब एक घंटे तक बस को कोतवाली में रोके रखने पर यात्री भड़क गए. यात्रियों का कहना था कि जिनकी गलती थी, जिन्होंने मारपीट की उनका कुछ पता नहीं है. बस को अनावश्यक रूप से रोका हुआ है. यात्रियों की नाराजगी और परेशानी को देखते हुए पुलिस ने बस को जाने दिया. पुलिस ने परिचालक से शिकायती पत्र ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details