हरिद्वार:भेल (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) मध्य मार्ग पर नशे में धुत एक कार चालक ने ओवरटेक के चक्कर में कार डिवाइडर पर चढ़ा दी. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में कार चालक को मामूली चोटें आई हैं. गनीमत यह रही कि इस दौरान मार्ग खाली था. जिससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. इस सड़क हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. लेकिन पुलिस के पहुंचने तक कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया.
बता दें कि, देर रात भेल मध्य मार्ग सेक्टर-1 के पास शिवालिक नगर की ओर से आ रही मारुति स्विफ्ट ने ओवरटेक के चक्कर में कार डिवाइडर पर चढ़ा दी. इस दौरान कार की रफ्तार तेज थी. कार डिवाइडर पर चढ़कर पलटी और विपरीत दिशा में जाकर वह फिर से सीधी खड़ी हो गई. दुर्घटना में चालक को मामूली चोटें आई हैं. लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जिस समय यह दुर्घटना हुई उस समय सिडकुल की फैक्ट्रियों के कर्मचारी घर जा रहे थे, उन्होंने मामले की पुलिस को सूचना दी.