उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में ओवरटेक के चक्कर में डिवाइडर पर पलटी कार, नशे में धुत था चालक - डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार

हरिद्वार के भेल मध्य मार्ग पर नशे में धुत एक कार चालक ने ओवरटेक के चक्कर में कार डिवाइडर पर चढ़ा दी. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में कार चालक को मामूली चोटें आई हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं चालक मौके से फरार हो गया.

car accident
car accident

By

Published : Mar 12, 2022, 7:03 AM IST

हरिद्वार:भेल (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) मध्य मार्ग पर नशे में धुत एक कार चालक ने ओवरटेक के चक्कर में कार डिवाइडर पर चढ़ा दी. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में कार चालक को मामूली चोटें आई हैं. गनीमत यह रही कि इस दौरान मार्ग खाली था. जिससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. इस सड़क हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. लेकिन पुलिस के पहुंचने तक कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया.

बता दें कि, देर रात भेल मध्य मार्ग सेक्टर-1 के पास शिवालिक नगर की ओर से आ रही मारुति स्विफ्ट ने ओवरटेक के चक्कर में कार डिवाइडर पर चढ़ा दी. इस दौरान कार की रफ्तार तेज थी. कार डिवाइडर पर चढ़कर पलटी और विपरीत दिशा में जाकर वह फिर से सीधी खड़ी हो गई. दुर्घटना में चालक को मामूली चोटें आई हैं. लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जिस समय यह दुर्घटना हुई उस समय सिडकुल की फैक्ट्रियों के कर्मचारी घर जा रहे थे, उन्होंने मामले की पुलिस को सूचना दी.

पढ़ें:उत्तराखंड में 'दिल्ली मॉडल' फेल, AAP के सीएम चेहरे कोठियाल समेत 67 की जमानत जब्त

दुर्घटना के बाद मौके से फरार चालक: दुर्घटना की जानकारी राहगीरों ने कोतवाली रानीपुर पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चालक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने रात में ही लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त कार को रोड के साइड लगवाया.

सड़क पर लग गया जाम: इस दुर्घटना के समय सिडकुल की फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारी घरों को लौट रहे थे, लेकिन इस सड़क हादसे के चलते मध्य मार्ग पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके चलते देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details