उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Roorkee Accident: नीलकंठ से जल चढ़ाकर आ रहे श्रद्धालुओं को कार ने मारी टक्कर, दो गंभीर रूप से जख्मी - Car hits devotees riding bike in Roorkee

रुड़की में हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिनका रुड़की के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 19, 2023, 6:16 PM IST

रुड़की: हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर एक कार ने गंगाजल चढ़ाकर आ रहे बाइक सवार दो श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद दोनों श्रद्धालु बाइक समेत एक ट्रक के नीचे जा घुसे. इस हादसे में दोनों श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के पस्त्रा निवासी अमित कुमार और राहुल शर्मा बीते अपनी बाइक से महाशिवरात्रि पर जल चढ़ाने के लिए नीलकंठ आए थे, जहां से जल चढ़ाने के बाद दोनों श्रद्धालु हरिद्वार आ गए. रविवार को हरिद्वार से दोनों बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे, जैसे ही यह लोग सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के हरिद्वार हाईवे पर स्थित ढंढेरी ख्वाजगीपुर गांव के पास पहुंचे तो एक तेज गति से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी.

पढ़ें: Pauri Accident: अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, रफ्तार बनी वजह

टक्कर लगते ही दोनों युवक बाइक सहित सामने से आ रहे एक ट्रक के नीचे जाकर फंस गए, गनीमत रही की इस हादसे में दोनों श्रद्धालुओं की जान बच गई, हालांकि हादसे में दोनों श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, बताया गया है कि कार चालक अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गया, हादसा होने के बाद एनएच के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 के माध्यम से रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनका उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details