रुड़की: हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर एक कार ने गंगाजल चढ़ाकर आ रहे बाइक सवार दो श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद दोनों श्रद्धालु बाइक समेत एक ट्रक के नीचे जा घुसे. इस हादसे में दोनों श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के पस्त्रा निवासी अमित कुमार और राहुल शर्मा बीते अपनी बाइक से महाशिवरात्रि पर जल चढ़ाने के लिए नीलकंठ आए थे, जहां से जल चढ़ाने के बाद दोनों श्रद्धालु हरिद्वार आ गए. रविवार को हरिद्वार से दोनों बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे, जैसे ही यह लोग सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के हरिद्वार हाईवे पर स्थित ढंढेरी ख्वाजगीपुर गांव के पास पहुंचे तो एक तेज गति से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी.