रुड़कीःमंगलौर कोतवाली क्षेत्र के उद्दलहेड़ी गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों सगे भाई थे. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है. साथ ही घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
ससुराल जा रहे बाइक सवार दो भाइयों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत
रुड़की में बाइक सवार दो भाइयों को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक भाई की मौत हो गई है. जबकि, दूसरे भाई का इलाज चल रहा है. टक्कर मारने के बाद कार चालक ने ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को पवन पुत्र धर्म सिंह निवासी हाशिमपुरा देवबंद अपने छोटे भाई संदीप के साथ बाइक पर सवार होकर नगला छीना अपनी ससुराल जा रहे थे. जैसे ही ये लोग मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के उद्दलहेड़ी गांव के पास पहुंचे. तभी पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों नीचे गिर गए. हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कार चालक दोनों घायलों को उपचार के लिए अपनी कार से रुड़की सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां पर डॉक्टरों ने 30 वर्षीय संदीप को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंःप्यार में असफल हुआ तो गिरीश ने खुद को मारी थी गोली, इंस्टाग्राम पर मां के लिए लिखी ये बात
उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने कार को कब्जे (Car hits Bike in Roorkee) में ले लिया है. हालांकि, पुलिस को अभी तक इस मामले में तहरीर नहीं मिली है. मंगलौर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायल का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.