लक्सरः रुड़की लक्सर मार्ग पर मुटकाबाद गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से सीधे नीचे खेतों में जा गिरी. गमीनत रही कि कार नहीं पलटी, जिससे चालक की जान बच गई. बताया जा रहा है कि कार को मोड़ने के दौरान स्टीयरिंग जाम हो गया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. वहीं, कार चालक सही सलामत बताया जा रहा है.
लक्सर में सड़क से सीधे खेत में जा गिरी कार, इस वजह से हुआ हादसा - कार सड़क से सीधे खेतों में जा गिरी
लक्सर में उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब एक कार सड़क से सीधे खेतों में जा गिरी. बताया जा रहा है कि कार का स्टीयरिंग अचानक जाम हो गया था. जिसकी वजह से कार चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई. गमीनत रही कि कार नहीं पलटी, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
जानकारी के मुताबिक, लक्सर के मुटकाबाद गांव निवासी पंकज कुमार अपनी ऑल्टो कार से कहीं बाहर जा रहा था. जैसे ही गांव के पास उसने कार को मोड़ने के लिए स्टीयरिंग घुमाया तो अचानक स्टीयरिंग जाम हो गया. स्टीयरिंग जाम होते ही चालक कार से अपना नियंत्रण खो बैठा. जिससे कार सीधे सड़क से नीचे खेतों में जा गिरी. बताया जा रहा है कि कार में चालक ही मौजूद था, जिसकी जान बच गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर कार पलट जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ेंःकाशीपुर में प्रसाद चढ़ाने जा रही महिला की हादसे में मौत, ट्रैक्टर ट्राली चालक टक्कर मारकर हुआ फरार
उधर, कार हादसे की सूचना मिलते ही मुटकाबाद गांव के कई लोग दौड़ते हुए खेतों में जा पहुंचे. जहां उन्होंने चालक पंकज कुमार को कार से बाहर निकाला. हालांकि, उन्हें कोई चोट नहीं पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों ने खुद ही ट्रैक्टर की मदद से कार को खेतों से बाहर निकाला. गौर हो कि उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. काशीपुर में भी आज सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार 45 वर्षीय महिला की जान चली गई. रविवार को भी कई बड़े हादसे हुए. जिसमें मसूरी रोडवेज बस हादसा भी शामिल है.