उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में बदमाशों का आतंक, फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बन कार लूटी

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में फाइनेंस कंपनियों ने आतंक मचा रखा है. लोन नहीं चुकाने पर वो बिना कागजी कार्रवाई के ही अवैध तरीके से गुड़ागर्दी कर वाहन अपने कब्जे में ले रहे है. मजे की बात ये है कि पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के बचाए मामले को रफादफा करने में लगी रहती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 29, 2022, 9:19 PM IST

हरिद्वार:फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा कार छीनने का पूरा मामला हरिद्वार के ज्लावापुर कोतवाली क्षेत्र का (Car and cash robbery) है. पुलिस ने इस मामले में कार तो मालिक को वापस दिला दी है, लेकिन अभीतक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी राहुल अपनी कार से सोमवार को हरिद्वार आ रहे थे. जैसे ही वो ज्वालापुर में हरिलोक तिराहे के पास पहुंचे तभी कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया. आरोपी ने कहा कि कार लोन बकाया है, इसीलिए वो उनकी कार कब्जे में ले रहे है. हालांकि जब राहुल ने इसका विरोध किया और उनसे आईडी मांगी तो उन्होंने दिखाने से मना कर दिया. आरोपी ने कहा कि उनकी आईडी ज्वालापुर कोतवाली में ही है.
पढ़ें-देहरादून के रानीपोखरी में सामूहिक हत्याकांड, तीन बच्चों पत्नी और मां समेत 5 की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

राहुल का आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उनके साथ हाथपाई भी की. आरोपी कार और उसके पास रखे 15 हजार रुपए भी लूट (robbery in Haridwar) लिए. राहुल ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की पूरा जानकारी दी. आरोपियों ने गाड़ी यार्ड में खड़ी कर दी थी, जिसे पुलिस ने वापस दिला दिया.

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि कार मालिक को फिलहाल उसकी कार वापस करा दी गई है. नकदी छीनने के मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में इस बात का पता चला है कि गाड़ी छीनने वाले व्यक्ति का आपराधिक इतिहास है. कोतवाली ज्वालापुर और कनखल में भी उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं. लिहाजा कंपनी को

ABOUT THE AUTHOR

...view details