हरिद्वार:बहादराबाद थाना क्षेत्र में बीती देर रात हरियाणा से हरिद्वार आ रही एक कार ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में बैठे चारों लोगों में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद मार्ग पर जाम लग गया, जिसे बाद में पुलिस ने खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया.
हरिद्वार में ट्रक से टकराई हरियाणा के युवकों की कार, तीन की मौत, एक घायल - बहादराबाद थाना
हरिद्वार में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि कार हरियाणा से हरिद्वार आ रही थी. तभी कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है. साथ ही कार और ट्रक को सीज कर दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक घटना रविवार की देर रात की है. जब हरियाणा के रेवाड़ी से विनय कुमार, हेमंत यादव, रोहित और दीपक कार से हरिद्वार आ रहे थे. बहादराबाद थाना क्षेत्र में पहुंचते ही रघुनाथ मॉल के समीप कार चलती ट्रक से टकरा गई. जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया, जहां हेमंत, रोहित और दीपक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर भीषण हादसा, दो गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर में सात लोग घायल
जबकि विनय कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना के बाद रोड पर जाम लग गया. पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया और स्थिति को सामान्य किया. थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि घायल का उपचार चल रहा है. जिसकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है. कार और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.