हरिद्वारःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में आज विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन में अपना-अपना नामांकन कराने पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी-अपनी जीत का दावा किया.
गुरुवार को लक्सर विधायक संजय गुप्ता नामांकन कराने हरिद्वार पहुंचे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश, सतपाल ब्रह्मचारी, राजबीर चौहान नामांकन कराने पहुंचे और अपना-अपना पर्चा भरा. नामांकन के दौरान बीजेपी के प्रत्याशियों का साथ देने के लिए हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी पहुंचे. उनका कहना है कि सभी उम्मीदवार जीत हासिल कर इतिहास रचेंगे.
विभिन्न दलों के उम्मीदवारों ने कराया नामांकन. ये भी पढे़ेंःCM धामी बोले- 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीतकर इतिहास रचेंगे स्वामी यतीश्वरानंद
सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्र को लेकर अपनी-अपनी प्राथमिकताएं बताई. साथ ही सभी उम्मीदवारों ने अपनी चुनौतियों से भी अवगत कराया. वहीं, नामांकन के बाद सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत के लिए आश्वस्त दिखे. प्रत्याशियों का कहना है कि वो जनहित की समस्याओं को लेकर मैदान में उतरे हैं. इस बार भी जनता की सेवा करने का मौका मिलेगा.
ये भी पढे़ेंःयहां भगवान नहीं बल्कि BJP प्रत्याशी के लिए हो रहा भजन-कीर्तन, देखें वीडियो
बता दें कि चुनाव नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत बीती 21 जनवरी से हो चुकी है. रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन में उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया जारी है.जहां प्रवेश द्वार पर पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर फोर्स तैनात की है तो वहीं कड़ी सुरक्षा और चेकिंग के बाद नियमों का पालन कराते हुए नामांकन के लिए दो ही लोगों को उम्मीदवार के साथ भेजा जा रहा है.