उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ मेले में मच्छर-मक्खियों से मिलेगी निजात, मेला प्रशासन ने चलाया अभियान - कुंभ मेले में मच्छरों को रोकने का अभियान

सार्वजनिक जगहों पर दवा का छिड़काव शुरू कर दिया है. अभियान की शुरूआत हरकी पैड़ी से किया गया और पूरे हरिद्वार में दवाई का छिड़काव किया जाएगा.

kumbh mela preparation
कुंभ मेले की तैयारी.

By

Published : Feb 2, 2021, 10:17 AM IST

हरिद्वार: कुंभ मेला प्रशासन ने मच्छर-मक्खियों से निजात दिलाने के लिए कमर कस ली है. मेला अधिकारी दीपक रावत ने हरकी पैड़ी से मच्छर-मक्खी नियंत्रण कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई. सार्वजनिक जगहों पर दवा का छिड़काव शुरू कर दिया है. अभियान की शुरूआत हरकी पैड़ी से किया गया और पूरे हरिद्वार में दवाई का छिड़काव किया जाएगा.

कुंभ मेले में मच्छर-मक्खियों से मिलेगी निजात.

मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि कुंभ मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं. ऐसे में कूड़ा निस्तारण की दिक्कत हमेशा आती रही है, क्योंकि गर्मियों का सीजन भी शुरू होने वाला है. मक्खी व मच्छर दोनों ही मेला क्षेत्र में न आएं इसके लिए अभी से अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान की जिम्मेदारी उप मेलाधिकारी को सौंपी गई है. जिससे लोगों को मच्छर-मक्खियों के साथ ही इनसे पैदा होने वाली बीमारियों से निजात मिल सकें.

यह भी पढ़ें-खबर का असर: 992 सरकारी स्कूलों में मुकम्मल होगी पेयजल व्यवस्था, बच्चों को राहत

इस अभियान में सभी सामाजिक संस्थाएं भी जुड़ गई हैं. हरकी पैड़ी की प्रमुख संस्था श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि हरिद्वार में मक्खी और मच्छर की काफी बड़ी समस्या है. इसके लिए साफ-सफाई की सुचारू व्यवस्था रखना बहुत जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details