उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सरः चाइनीज मांझा के खिलाफ पुलिस-प्रशासन का संयुक्त अभियान, कई दुकानदारों के खिलाफ FIR - laksar police

नगर पालिका लक्सर और पुलिस ने संयुक्त रुप से चाइनीज मांझा के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान के दौरान लक्सर में अलग-अलग दुकानों से चाइनीज मांजा की कई चारखिया बरामद की गई है. पुलिस ने इन दुकानदारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

chinese-manjha
चाइनीज मांझा के खिलाफ चलाया अभियान

By

Published : Feb 17, 2021, 12:33 PM IST

लक्सर:नगर पालिका लक्सर और पुलिस द्वारा चाइनीज मांझा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान लक्सर नगर में अलग-अलग दुकानों से चाइनीज मांजे की कई चारखिया बरामद की गई है. पुलिस ने इन दुकानदारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

चाइनीज मांझा के खिलाफ पुलिस-प्रशासन का संयुक्त अभियान

बता दें कि, चाइनीज मांझा की वजह से लक्सर में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनका इलाज अलग-अलग प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. खबर के असर को देखते हुए लक्सर पुलिस प्रशासन हरकत में आया और चाइनीज मांझा के खिलाफ एक संयुक्त अभियान चलाया. इस अभियान के तहत मुख्य बाजार बालावाली रोड और सोसायटी रोड में चाइनीज मांझा की कई दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की. कई दुकानों से चाइनीज मांझा की चालीस चारखियां बरामद हुई हैं.

पढ़ें:सैन्यधाम के निर्माण के लिए उच्चस्तरीय समिति की मंजूरी, CS करेंगे अध्यक्षता

लक्सर एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि जिन दुकानदारों के पास से चाइनीज मांझा बरामद किया गया है. उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. बाकी दुकानदारों को भी सख्त हिदायत दी गई है, अगर कोई भी चाइनीज मांझा बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details