लक्सर:नगर पालिका लक्सर और पुलिस द्वारा चाइनीज मांझा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान लक्सर नगर में अलग-अलग दुकानों से चाइनीज मांजे की कई चारखिया बरामद की गई है. पुलिस ने इन दुकानदारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि, चाइनीज मांझा की वजह से लक्सर में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनका इलाज अलग-अलग प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. खबर के असर को देखते हुए लक्सर पुलिस प्रशासन हरकत में आया और चाइनीज मांझा के खिलाफ एक संयुक्त अभियान चलाया. इस अभियान के तहत मुख्य बाजार बालावाली रोड और सोसायटी रोड में चाइनीज मांझा की कई दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की. कई दुकानों से चाइनीज मांझा की चालीस चारखियां बरामद हुई हैं.