उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जनता के सुझाव से बनाया जाएगा संकल्प पत्र: स्वामी यतीश्वरानंद - BJP Manifesto will made according public suggestions

कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि बीजेपी अपना घोषणा पत्र जनता के सुझाव के हिसाब से बनाएगी. उन्होंने कहा कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सुझाव पेटियां भेजी गई थी. जिसके वापस आने पर भाजपा अब लोगों के सुझावों के आधार पर संकल्प पत्र बनाएगी.

BJP manifesto
बीजेपी घोषणा पत्र

By

Published : Jan 15, 2022, 6:49 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 7:18 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनावी मोड पर है. सभी पार्टियां अपने चुनावी वादों की घोषणा पत्र तैयार करने में जुटी है. इसी कड़ी में भाजपा ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सुझाव पेटियां भेजी थी. जिसके आने पर भाजपा अब लोगों के सुझावों के आधार पर अपना संकल्प पत्र बनाएगी.

भाजपा के घोषणा पत्र की तैयारियों के लिए जिला भाजपा कार्यालय में आज प्रेस वार्ता की गई, जिसमें भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि पार्टी ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में अपने घोषणा पत्र की रायशुमारी के लिए पेटियां भेजी थी. जिसमें लोगों ने अपने सुझाव बंद पेटी में वापस भेजे हैं. लोगों के जो सुझाव पार्टी को बंद पेटियों में मिलेंगे, उन्हीं के आधार पर पार्टी अपना घोषणा पत्र बनाएगी.

जनता की सुझाव पर बनेगा बीजेपी का घोषणा पत्र

ये भी पढ़ें:हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले में वसीम रिजवी को झटका, जमानत याचिका खारिज

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की एलईडी गाड़ियां भेजी गई थी, जिनके साथ कुछ पेटियां भी भेजी गई थी. जिसमें पार्टी के घोषणा पत्र के लिए लोगों के सुझाव मांगे गए थे. अब जब पेटियां वापस आई हैं तो इन बंद पेटियों में लोगों के जो विचार प्राप्त हुए हैं, उसी के आधार पर भाजपा अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी.

Last Updated : Jan 15, 2022, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details