हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनावी मोड पर है. सभी पार्टियां अपने चुनावी वादों की घोषणा पत्र तैयार करने में जुटी है. इसी कड़ी में भाजपा ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सुझाव पेटियां भेजी थी. जिसके आने पर भाजपा अब लोगों के सुझावों के आधार पर अपना संकल्प पत्र बनाएगी.
भाजपा के घोषणा पत्र की तैयारियों के लिए जिला भाजपा कार्यालय में आज प्रेस वार्ता की गई, जिसमें भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि पार्टी ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में अपने घोषणा पत्र की रायशुमारी के लिए पेटियां भेजी थी. जिसमें लोगों ने अपने सुझाव बंद पेटी में वापस भेजे हैं. लोगों के जो सुझाव पार्टी को बंद पेटियों में मिलेंगे, उन्हीं के आधार पर पार्टी अपना घोषणा पत्र बनाएगी.