उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में स्किल डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन, हत्या की साजिश पर सौरभ बहुगुणा ने कही ये बात

कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री सौरभ बहुगुणा ने हरिद्वार में स्किल डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन किया. उन्होंने इसे रोजगार की दिशा में अहम कदम बताया. वहीं, उनकी हत्या की साजिश पर उन्होंने कहा कि इससे पहले उत्तराखंड में पर्सनल अटैक की राजनीति नहीं देखी. जो बेहद गलत है.

Saurabh Bahuguna Inaugurate Skill Development Center
हरिद्वार में स्किल डेवलपमेंट सेंटर

By

Published : Oct 12, 2022, 1:42 PM IST

हरिद्वारः गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय (Gurukul Kangri University Haridwar) और सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (SIDCUL Manufacturers Association Uttarakhand) के संयुक्त तत्वाधान में स्किल डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत की गई. जिसका उद्घाटन कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया. इस सेंटर में छात्रों को रोजगार परक शिक्षा देने के साथ ही उन्हें औद्योगिक संस्थानों की आवश्यकता के अनुसार तैयार किया जाएगा. जिससे आने वाले समय में युवाओं को रोजगार की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा.

हरिद्वार में स्किल डेवलपमेंट सेंटर (Academic Incubation Centre in Haridwar) का उद्घाटन करते हुए कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री सौरभ बहुगुणा (Skill development and employment Minister Saurabh Bahuguna) ने कहा कि यह प्रदेश में रोजगार की दिशा में अहम कदम है. इससे छात्रों के लिए सिडकुल में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी.
ये भी पढ़ेंःकैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने की एसआईटी करेगी जांच, बढ़ाई गई सुरक्षा

वहीं, उनकी हत्या की साजिश (Saurabh Bahuguna Murder Conspiracy Case) करने के वाले गिरोह के पकड़े जाने पर सौरभ बहुगुणा ने कहा कि पुलिस फिलहाल अपना कार्य कर रही है, लेकिन जिस तरह की राजनीति इस प्रदेश में चल रही है वो आज तक कभी उत्तराखंड में नहीं देखी गई. राजनीतिक द्वेष भाव इतना बढ़ गया है कि अब लोग पर्सनल अटैक पर भी आ गए हैं. जो बहुत ही गलत है. उन्हें यकीन है कि जो भी इसके पीछे होगा, उसको सजा मिलेगी.

सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (SIDCUL Manufacturers Association Uttarakhand) के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने कहा कि यह साझा प्रयास युवाओं के लिए है. जिसमें औद्योगिक संस्थानों को भी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रीज को भी स्किल्ड युवाओं की आवश्यकता होती है. जिसे इस तरह के सेंटर के जरिए पूरा किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details