हरिद्वारः गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय (Gurukul Kangri University Haridwar) और सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (SIDCUL Manufacturers Association Uttarakhand) के संयुक्त तत्वाधान में स्किल डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत की गई. जिसका उद्घाटन कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया. इस सेंटर में छात्रों को रोजगार परक शिक्षा देने के साथ ही उन्हें औद्योगिक संस्थानों की आवश्यकता के अनुसार तैयार किया जाएगा. जिससे आने वाले समय में युवाओं को रोजगार की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा.
हरिद्वार में स्किल डेवलपमेंट सेंटर (Academic Incubation Centre in Haridwar) का उद्घाटन करते हुए कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री सौरभ बहुगुणा (Skill development and employment Minister Saurabh Bahuguna) ने कहा कि यह प्रदेश में रोजगार की दिशा में अहम कदम है. इससे छात्रों के लिए सिडकुल में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी.
ये भी पढ़ेंःकैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने की एसआईटी करेगी जांच, बढ़ाई गई सुरक्षा