उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सतपाल महाराज ने प्रदेशवासियों को महावीर जयंती की दी शुभकामनाएं - हरिद्वार न्यूज

आज महावीर जयंती है. महावीर जयंती जैन धर्म का प्रमुख पर्व है. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी.

cabinet-minister-satpal-maharaj
cabinet-minister-satpal-maharaj

By

Published : Apr 25, 2021, 11:27 AM IST

हरिद्वार:कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी. उन्होंने यह संदेश एक वीडियो के माध्यम से दिया है. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान की जयंती पर सतपाल महाराज ने कहा कि हमें आज के दिन संकल्प लेना चाहिए कि हम सब कोरोना वैक्सीन का टीका अवश्य लगाएंगे. साथ ही इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करेंगे.

सतपाल महाराज ने महावीर जयंती की दी शुभकामनाएं.

पढ़ें:उत्तराखंड के सरकारी दफ्तरों को 28 अप्रैल तक बंद करने का आदेश, पढ़िए कारण

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि आज महावीर जयंती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के 13वें दिन महावीर स्वामी का जन्म हुआ था. वह बिहार के राज परिवार में पैदा हुए थे. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर रूप में उन्हें माना जाता है.

इस दिन हम सबको यह संकल्प लेना है कि मास्क लगाते हुए और सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महावीर की जयंती को मनाएंगे. साथ ही लोगों को प्रेरित करेंगे कि वह कोरोना की वैक्सीन जरूर लगवाएं. कोरोनाकाल की इन परिस्थितियों में हम सबको मिलजुल कर एक साथ खड़ा होना है और फिर से एक बार कोरोना को हराना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details