उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग से रेप और हत्या का मामला, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात - कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द दोषियों को कड़ी सजा दिलवाई जाएगी.

Cabinet Minister Satpal Maharaj news
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज

By

Published : Dec 26, 2020, 8:45 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में सात दिन पहले रेप के बाद नाबालिग की हत्या के मामले में शनिवार को जिले के प्रभारी और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. मासूम बच्ची के साथ जो घटना हुई है, उसके लेकर उन्होंने परिवार के साथ अपना दु:ख प्रकट किया. मंत्री महाराज ने पीड़िता परिवार को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द दोषियों को कड़ी सजा दिलवाई जाएगी.

इस दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस घटना को लेकर उनकी पीड़ित परिवार से बात हुई है. उन्होंने जिलाधिकारी को मौके पर बुलाया है. जिलाधिकारी से भी इस के संबंध में वार्ता हुई है. सभी बड़े अधिकारी इस घटना में कार्य कर रहे हैं. जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसे कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

पढ़ें-नाबालिग से रेप और हत्या का मामला, केंद्रीय मंत्री निशंक ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

बता दें कि 20 दिसंबर को ऋषिकुल इलाके में 11 साल का नाबालिग लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. आरोपी पर उत्तराखंड सरकार ने एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है. शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशक ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details