उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की कवायद तेज, महाराज ने दिए जमीन तलाशने के निर्देश - सतपाल महाराज एयरपोर्ट को लेकर बैठक

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल हरिद्वार में किसी भी एयरपोर्ट बनाने की बात को सिरे से नकार चुके हैं. इधर, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की कवायद में जुटे हैं. अब उन्होंने जमीन तलाशने के निर्देश दिए हैं.

satpal maharaj
हरिद्वार एयरपोर्ट

By

Published : Jun 18, 2021, 8:30 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 9:04 PM IST

हरिद्वारः पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में महाराज ने एविएशन समेत अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द जमीन तलाश करने के निर्देश दिए. ताकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर कार्रवाई आगे बढ़ाई जा सके.

सुबोध उनियाल नकार रहे, महाराज कार्य में तेजी ला रहे

बता दें कि हरिद्वार एक धार्मिक और पर्यटक स्थल है. जहां पर देश-विदेश के पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. इसी को देखते हुए सूबे के पर्यटन, तीर्थाटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज की ओर से हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है, लेकिन कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की बात को सिरे से नकार चुके हैं. इसके बावजूद भी सतपाल महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बनाने की कवायद में जुटे हैं.

हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कवायद में जुटे सतपाल महाराज.

ये भी पढ़ेंःकैबिनेट मंत्री महाराज के हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की घोषणा से सरकार भी हैरान

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की कवायद में महाराज

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हरिद्वार में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर अधिकारियों से के साथ यह पहली बैठक है. इस बैठक में हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर चर्चा की गई. इससे पहले हवाई अड्डे के निर्माण के लिए जमीन खोजने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया था. अब इसमें सिचाई विभाग और संबंधित विभाग के अधिकारी संभावित भूमि का मौका मुआयना करेंगे.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने को लेकर कमेटी का गठन

उन्होंने कहा कि मामले पर अधिकारियों की ओर से एक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. इसके बाद इस कार्य को गति देने के लिए आगे की रूप रेखा तैयार की जाएगी. निर्माण कार्यों को लेकर प्रस्ताव बनाया जाएगा और उस प्रस्ताव को कैबिनेट में पास कराया जाएगा. साथ ही कहा कि कैबिनेट में पास होने के बाद यह प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री को भेजा जाएगा. जिससे हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जा सके.

Last Updated : Jun 18, 2021, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details