हरिद्वारः पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में महाराज ने एविएशन समेत अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द जमीन तलाश करने के निर्देश दिए. ताकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर कार्रवाई आगे बढ़ाई जा सके.
सुबोध उनियाल नकार रहे, महाराज कार्य में तेजी ला रहे
बता दें कि हरिद्वार एक धार्मिक और पर्यटक स्थल है. जहां पर देश-विदेश के पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. इसी को देखते हुए सूबे के पर्यटन, तीर्थाटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज की ओर से हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है, लेकिन कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की बात को सिरे से नकार चुके हैं. इसके बावजूद भी सतपाल महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बनाने की कवायद में जुटे हैं.
ये भी पढ़ेंःकैबिनेट मंत्री महाराज के हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की घोषणा से सरकार भी हैरान