हरिद्वारः कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार प्रभारी सतपाल महाराज ने अपने आश्रम में जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान आम जनता के साथ भारी संख्या में भाजपा नेताओं ने भी अपनी शिकायतें सतपाल महाराज के समक्ष दर्ज कराई. साथ ही प्रभारी मंत्री के जनता दरबार से बहुत से अधिकारी नदारद भी रहे, जिनके खिलाफ अब कार्रवाई की तैयारी हो रही है.
मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार में लगाया जनता दरबार, 100 शिकायतों का किया निस्तारण
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार में जनता दरबार लगाया. इस दौरान कई अधिकारी जनता दरबार से नदारद रहे. जिनके खिलाफ मंत्री ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
हरिद्वार के प्रभारी सतपाल महाराज ने प्रेम नगर आश्रम में जनता दरबार का आयोजन किया. इसमें जिलाधिकारी से लेकर तमाम विभागों के अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना था. लेकिन देखने में आया कि कई विभाग के अधिकारी जनता दरबार में नहीं पहुंचे. यहां आने वाले प्रत्येक फरियादी को पहले अपना पंजीयन कराना था. जिसके बाद एक-एक कर सतपाल महाराज ने सभी की बातें सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करने के आदेश जारी किए.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में AAP ने अल्पसंख्यक मोर्चे का किया विस्तार, इन्हें मिली जिम्मेदारी
उन्होंने ऐसे अधिकारियों को फटकार भी लगाई, जो जनता के फोन नहीं उठाते. उन्होंने कहा कि अब हर अधिकारी को आम जनता का फोन अनिवार्य रूप से उठाना होगा. यदि किसी कारणवश वह किसी का फोन रिसीव नहीं कर पाते तो पलट कर उन्हें कॉल करेंगे.